इन्दौर। इंदौर में इस साल ऑटोमैटिक फिरकी भी बाजार में नजर आ रही है। हालांकि, इसे ढंूढने के लिए पतंग प्रेमियों को थोड़़ी मशक्कत करना पड़ सकती है, क्योंकि ये पहली बार ही इंदौर के बाजार में आई है। इंडिया की पहली ऑटोमैटिक फिरकी पहले अहमदाबाद और अन्य शहरों में बिकना शुरू हुई थी।
ये बैटरी से चलती है और अपने आप धागा लपेटने का काम करती है। मशीन की वारंटी के साथ इंदौर के कुछ व्यापारी इसे बेच रहे हैं। सामान्य फिरकी की तरह इसमें भी धागे को रिफिल किया जा सकता है। चायना धागे पर प्रतिबंध और सख्ती के बाद ये फिरकी कॉटन के धागे के साथ मिल रही है। सबसे खास बात ये है कि इंदौर के होलसेल बाजार रानीपुरा के व्यापारियों के पास ये फिरकी उपलब्ध नहीं है। पंतगप्रेमियों को सोशल मीडिया पर ढूंढने पर ये इंदौर के बाजार में मिल जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved