• img-fluid

    ‘बैटर आपको मैच जिताते हैं, बॉलर सीरीज’; सूर्यकुमार ने युवा प्‍लेयर्स को सराहा

  • December 04, 2023

    नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 रनों से हराकर, पांच टी20I की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व में युवा प्‍लेयर्स से सजी भारतीय टीम का इस सीरीज में प्रदर्शन बेहतरीन रहा. यशस्‍वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्‍नोई, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह जैसे प्‍लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी.बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर अपने 160 रन के छोटे स्‍कोर को बखूबी डिफेंड किया और जीत हासिल की.

    ऑस्‍ट्रेलिया के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के 53 और अक्षर पटेल के 31 रनों की मदद से लड़खड़ाते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए. माना जा रहा था कि इस छोटे स्‍कोर को डिफेंड करना ‘सूर्या ब्रिगेड’ के लिए आसान नहीं होगा लेकिन बॉलर्स ने लगातर विकेट लेकर मैथ्‍यू वेड की कंगारू टीम को दबाव में रखा. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बेन मैक्‍डरमोट ने सर्वाधिक 54 रन बनाए जबकि भारत के लिए मुकेश कुमार ने सर्वाधिक तीन व अर्शदीप सिंह व रवि बिश्‍नाई ने दो-दो विकेट लिए. पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए बिश्‍नोई प्‍लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किए गए जबकि अक्षर पटेल ने लगातार दूसरे मैच में प्‍लेयर ऑफ द मैच का पुरस्‍कार जीता.


    मैच के बाद भारतीय टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने युवा प्‍लेयर्स के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की जिसका वीडियो बीसीसीआई ने X पर पोस्‍ट किया. ‘सूर्या’ ने कहा, ‘सीरीज जीतकर अच्‍छा लग रहा है. कप्‍तान के तौर पर अच्‍छा फील हो रहा है, लाइफ में नया एंगल आया है. प्‍लेयर में अच्‍छा सपोर्ट किया.’ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के प्रदर्शन के बारे में उन्‍होंने कहा, ‘पाजी को मैंने जो बोला था करने के लिए, वही उसने किया. मैंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बॉलिंग डालते हुए देखा है, इसलिए उसका आखिरी ओवर रखा था.’

    कप्‍तान ने कहा, ‘सब लोग बोलते हैं कि टी20 क्रिकेट बैट्समैन का गेम है. बैट्समैन रन बनाएंगे, यह बॉलर्स के लिहाज से मुश्किल हैं. मेरे हिसाब ये यही होता है कि बैट्समैन मैच तो जिताते ही हैं, बॉलर सीरीज जिताते हैं.हर गेम में वे नया नया करते गए. अक्षर (Axar Patel)ने लगातार दूसरे मैच में प्‍लेयर ऑफ द मैच पुरस्‍कार जीता.यह बड़ी बात है. बिश्‍नाई (Ravi Bishnoi)की बात करूं तो हर मैच में अच्‍छा करता हुआ आ रहा है.जैसा उसका पहला गेम गया और उसके बाद कमबैक करके जिस तरह उसने प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है. उसने क्‍लास कैरेक्‍टर दिखाया.’

    Share:

    नगर निगम के चर्चित ठेकेदार पप्पू भाटिया ने की आत्महत्या | Famous Municipal Corporation contractor Pappu Bhatia commits suicide

    Mon Dec 4 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved