नई दिल्ली । विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) के पहले क्वार्टर फाइनल (quarter final) में यूपी की टीम (UP team) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने पांच विकेट से हरा दिया. इसी के साथ यूपी का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया. यूपी ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन एक गलती ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. हालांकि यूपी के एक बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाया. बात हो रही है रिंकू सिंह की जो इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के टॉप खिलाड़ी रहे.
2/5बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में 6 पारियों में 379 रन ठोके. रिंकू सिंह का बल्लेबाजी औसत 94.75 रहा.
बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में 6 पारियों में 379 रन ठोके. रिंकू सिंह का बल्लेबाजी औसत 94.75 रहा.
3/5रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए. उनके बल्ले से 36 चौके और 6 छक्के निकले. रिंकू सिंह का ये प्रदर्शन उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में काफी फायदा दिला सकता है.
रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए. उनके बल्ले से 36 चौके और 6 छक्के निकले. रिंकू सिंह का ये प्रदर्शन उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में काफी फायदा दिला सकता है.
4/5रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं और साल 2018 में इस बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने 80 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि रिंकू सिंह को ज्यादा मौके नहीं मिले और वो 8 पारियों में 11 की औसत से 77 रन ही बना सके. रिंकू अब फॉर्म में हैं और अगर इन्हें मौका दिया जाए तो अपने दम पर मैच जिताने का टैलेंट भी रखते हैं. आने वाली मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को बड़ी कीमत में खरीदा जा सकता है.
रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं और साल 2018 में इस बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने 80 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि रिंकू सिंह को ज्यादा मौके नहीं मिले और वो 8 पारियों में 11 की औसत से 77 रन ही बना सके. रिंकू अब फॉर्म में हैं और अगर इन्हें मौका दिया जाए तो अपने दम पर मैच जिताने का टैलेंट भी रखते हैं. आने वाली मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को बड़ी कीमत में खरीदा जा सकता है.
5/5बता दें रिंकू सिंह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रिंकू सिंह के पिता सिलेंडर डिलीवरी करते थे और उनके बड़े भाई ऑटो रिक्शा चलाते थे. लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दी है. हालांकि रिंकू अभी अपने टैलेंट के दम पर और बुलंदियों को छू सकते हैं.
बता दें रिंकू सिंह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रिंकू सिंह के पिता सिलेंडर डिलीवरी करते थे और उनके बड़े भाई ऑटो रिक्शा चलाते थे. लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दी है. हालांकि रिंकू अभी अपने टैलेंट के दम पर और बुलंदियों को छू सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved