मुंबई. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में 20 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) का नेतृत्व करेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सत्र शुरु करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार (26 दिसंबर) को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की. सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम में आदित्य तारे, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दूबे जैसे नियमित खिलाड़ी भी है.
धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि स्पिन गेंदाबाजी का दारोमदार अथर्व अंकोलेकर और शम्स मुलानी पर होगा. एमसीए ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को 29 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में पहुचने समय कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव होने की रिपोर्ट देनी होगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भारतीय घरेलू सत्र का आगाज होगा और घरेलू क्रिकेट की बड़ी टीम मुंबई अपने सभी मुकाबले इसी शहर में खेलेगी इंडिया ए के लिए खेल चुके तुषार देशपांडे नौ विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इसके बाद अक्षर पटेल 5 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. देशपांडे नई गेंद को धवल कुलकर्णी के साथ साझा करना चाहते हैं.
वहीं, बल्लेबाजी विभाग में सूर्यकुमार यादव 240 रनों के साथ एक बार फिर चमके. इसमें एक शतक भी शामिल है. आईपीएल 2020 में संघर्ष करने वाले यशस्वी जायसवाल 164 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने 114 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved