img-fluid

IPL 2025 की ऑरेंज कैप पर इस बल्लेबाज का कब्जा; पर्पल कैप है इस बॉलर के पास, देखें टॉप 5 लिस्ट

  • April 26, 2025

    नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल के 18वें सीजन(18th season of IPL) की ऑरेंज कैप(Orange Cap) और पर्पल कैप की रेस(Race for Purple Cap) में हर दिन दिलचस्पी देखने को मिलती है, क्योंकि कोई ऊपर जाता है तो कोई नीचे। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 43वें लीग मैच के बाद कोई बदलाव ऑरेंज कैप की टॉप 5 की रेस में नहीं हुआ, लेकिन पर्पल कैप की रेस में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। हर्षल पटेल की एंट्री टॉप 5 में हो गई है। उन्होंने चार विकेट इस मैच में निकाले थे।


    आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की टॉप 5 की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है। साई सुदर्शन टॉप पर हैं, जबकि विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। सुदर्शन ने जीटी के लिए अब तक 417 रन बनाए हैं। विराट ने 392 रन बनाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन हैं। वे 377 रन बना चुके हैं। चौथे पायदान पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 373 रन बनाए हैं। 356 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल पांचवें पायदान पर हैं।

    IPL 2025 Orange Cap List

    1. साई सुदर्शन – 417 रन

    2. विराट कोहली – 392 रन

    3. निकोलस पूरन – 377 रन

    4. सूर्यकुमार यादव – 373 रन

    5. यशस्वी जायसवाल – 356 रन

    आईपीएल के 18वें सीजन की पर्पल कैप की रेस की बात करें तो इस समय अच्छे औसत के कारण प्रसिद्ध कृष्णा शीर्ष पर हैं। वे 16 विकेट निकाल चुके हैं। इतने ही विकेट जोश हेजलवुड ने भी चटकाए हैं। नूर अहमद 14 विकेट के साथ टॉप 3 में हैं। चौथे पायदान पर हर्षल पटेल आ गए हैं। उन्होंने अब तक 13 विकेट निकाले हैं। 12 विकेट कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए चटका चुके हैं। वे पांचवें नंबर पर हैं।

    IPL 2025 Purple Cap List

    1. प्रसिद्ध कृष्णा – 16 विकेट

    2. जोश हेजलवुड – 16 विकेट

    3. नूर अहमद – 14 विकेट

    4. हर्षल पटेल – 13 विकेट

    5. कुलदीप यादव – 12 विकेट

    Share:

    ध्वनि की रफ्तार से 5 गुना तेज हाइपरसोनिक मिसाइलों में जान फूंकने वाला स्क्रैमजेट इंजन की DRDO ने की सफल टेस्टिंग

    Sat Apr 26 , 2025
    नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता अपने नाम की. डीआरडीओ ने स्क्रैमजेट इंजन (scramjet engine) की 1000 सेकेंड तक टेस्टिंग की जो पूरी तरह सफल (successfully) रही. इस इंजन का इस्तेमाल हाइपरसोनिक मिसाइलों (hypersonic missiles) में किया जाएगा. यह अहम टेस्टिंग ऐसे वक्त पर हुई है जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved