मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपने काम के अनुभवों के अलावा निजी जिंदगी के किस्सों को अक्सर साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने वर्क शेड्यूल के बारे में बताया. प्रोफेशनल लाइफ के एक्सपीरियंस (Professional life experience) को साझा करने के साथ ही उन्होंने अपने घर जलसा (Jalsa) में चल रही चमगादड़ की दिक्कत(bat attack) को भी बताया. अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में इसकी पूरी जानकारी दी है.
वे लिखते हैं- ‘और इन सब बातों के खुलासे के बाद एक और बात ख्याल में आया है…चमगादड़….सावधानी बरतने के बाद भी कल फिर इससे सामना हुआ. सभी जरूरी डिवाइस इकट्ठा किए जाने लगे जो चमगादड़ को रोकने और उनसे छुटकारा दिलाए और डरे सहमे घरवालों को राहत दे.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved