• img-fluid

    सर्दियों में गर्म पानी से नहाना भी पड़ सकता है भारी, कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी

  • December 29, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सर्दियों (winter) में नहाना (Taking bath) ही किसी जंग से कम नहीं (no less than a battle) है. इंसान ठंडे पानी से नहाने (bathing with cold water) की सोचकर तो कांप जाता है. इसी वजह से अधिकतर लोग सर्दियों में नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. काफी लोगों को आदत होती है कि वे तेज गर्म पानी (hot water) से नहाते हैं. ऐसे में अगर आप सर्दियों में गर्म पानी से नहा रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी जरूरी है. अगर आपने ख्याल नहीं रखा तो सर्दी में गर्म पानी से नहाने का नुकसान (Disadvantages of bathing with hot water) ऐसा मिलेगा कि आप सोच भी नहीं पाएंगे।


    एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर सर्दी के मौसम में आप ज्यादा देर तक गर्म पानी से नहाते हैं तो सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, ज्यादा गर्म पानी से लंबे समय तक नहाने से शरीर और दिमाग दोनों पर बुरा असर पड़ता है।

    एक्सपर्ट्स के अनुसार, गर्म पानी में केराटिन स्किन सेल्स को डैमेज करता है, जिस वजह से त्वचा में खुजली, सूखापन और रैशेस की समस्य पैदा हो जाती है. इसलिए सलाह दी जाती है कि हमेशा सर्दियों में हल्के गर्म पानी से ही नहाना चाहिए।

    एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर सर्दियों में आप तेज गर्म पानी से नहाते हैं तो यह शरीर में सुस्ती का कारण भी बन सकता है. दरअसल, गर्म पानी से नहाकर बॉडी रिलैक्स मोड में आ जाती है और इंसान को नींद आती है. इससे आपकी दिनभर की ऊर्जा पर भी असर देखने को मिल सकता है. आज सुस्त महसूस कर सकते हैं।

    वहीं एक्सपर्ट्स के अनुसार, गर्म पानी से नहाने से आपको बालों को भी नुकसान पहुंचता है. तेज गर्म पानी आपके बालों को डैमेज कर सकता है. दरअसल, गर्म पानी से बालों में नमी कम हो जाती है, जिस वजह से वह रूखे और बेजान होने लगते हैं।

    ज्यादा कपड़े न पहनें
    सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए ज्यादा भी कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ऐसा करने से आपका शरीर ओवरहीटिंग का शिकार भी हो सकता है. दरअसल, जब इंसान को ठंड लगती है तो उसका इम्यून सिस्टम व्हाइट ब्लड सेल्स (White blood cells) बनाता है, जो इंफेक्शन और बीमारियों से बचाव में मददगार है. ऐसे में बॉडी ओवरहीट होने पर इम्यून अपना काम ठीक से नहीं कर पाता है।

    Share:

    चीनी ठग नौकरी का लालच देकर भारतीयों को बना रहे गुलाम बना, म्यांमार से अब तक 400 को छुड़ाया

    Fri Dec 29 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। म्यांमार (Myanmar) में अच्छी नौकरी का लालच (Greed for a good job) देकर चीनी (Chinese thugs) ठग भारतीयों को गुलाम (enslave Indians) बना रहे हैं। इसके बाद इन्हें साइबर क्राइम (cyber crime) सहित दूसरे अपराधों में धकेल दिया जाता है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved