उज्जैन। कल चंद्रग्रहण लगेगा। इसके चलते आज सुबह वैकुठ चतुर्दशी मनाई जा रही है और लोग शिप्रा स्नान कर गयाकोठा और सिद्धवट पर दूध चढ़ाने जा रहे हैं। ग्रहण के कारण आज शाम को कार्तिक पूर्णिमा का दीप दान भी शिप्रा तट पर किया जाएगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज उदय काल में वैकुठ चतुर्दशी मन रही है। वहीं शाम तक कार्तिक पूर्णिमा आरंभ हो जाएगी। वैकुंठ चतुर्दशी पर शिप्रा स्नान करने और पूर्वजों के निमित्त सिद्धवट और गयाकोठा तीर्थ पर दूध चढ़ाने और तर्पण आदि करने का प्रावधान है। इसी के चलते आज सुबह से रामघाट पर शिप्रा स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। कल चंद्रग्रहण लगेगा। इसके चलते पूर्णिमा को होने वाला दीपदान आज रात होगा। शाम ढलते ही बड़ी संख्या में लोग शिप्रा तट पहुंचेंगे और दीपदान करेंगे। दीप दान के चलते शिप्रा का आंचल आज रात में हजारों दीपों की रोशनी से जगमगाता दिखाई देगा। घाटों पर भीड़ के चलते पुलिस बल भी लगाया गया है और नगर निगम द्वारा सुबह सफाई भी कराई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved