बस्तर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. मैं अभी माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं. प्रार्थना करता हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि तक यहां से लाल आतंक (माओवादी खतरा) का खात्मा हो जाए और हमारा बस्तर पूरी तरह से समृद्ध हो जाए.”
अमित शाह ने कहा, “अब वो समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम फटते थे. मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से हथियार छोड़ने का आग्रह करने आया हूं. जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव हर नक्सली को सरेंडर करवाएंगे, उस गांव को नक्सलमुक्त घोषित किया जाएगा और विकास निधि के रूप में एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसलिए आप सभी नक्सलवाद को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़िए, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार आपकी पूरी सुरक्षा करेगी.”
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटाई. मोदी जी गरीब के लिए काम कर रहे है, गरीब को राशन दे रहे है. हमलोग पूरे एरिया को लाल आतंक से मुक्त कराने का काम करेगें. अगले साल तक नवसलवाद खत्म हो जाएगा. हर गांव नक्सलीमुक्त होगा. इसका काम चल रहा है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved