• img-fluid

    बासिल राजपक्षे बने श्रीलंका के नए वित्त मंत्री, सरकार में राजपक्षे परिवार की पकड़ हुई मजबूत

  • July 09, 2021

    कोलंबो। श्रीलंका के वित्त मंत्री पद की जिम्मेदारी (Responsibility for the post of Finance Minister of Sri Lanka) बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) को दिया गया है। वह यहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री के छोटे भाई (Younger brother of President, Prime Minister and Minister of Agriculture) हैं। बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) ने आर्थिक प्रबंधन से ले कर पर्यावरण तक सभी अहम कार्य बलों के प्रमुख की भूमिका भी निभाई है। दरअसल राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa, younger brother of President Gotabaya Rajapaksa) ने गुरुवार को देश के वित्त मंत्री का पद (took over as the country’s finance minister)संभाल लिया। इस तरह से अब राजपक्षे परिवार की सत्ता पर पकड़ और मजबूत हो गई है।
    उल्लेखनीय है कि 70 वर्षीय बासिल राजपक्षे भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके भाई गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति, महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री और चामाल राजपक्षे कृषि मंत्री हैं। बासिल राजपक्षे के मंत्रिपरिषद में शामिल होने के बाद श्रीलंका की सरकार में राजपक्षे परिवार के लोगों की संख्या अब बढ़कर सात हो गई है।



    अभी तक वित्त मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पास था, अब उनके पास आर्थिक नीति तथा योजना क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है। बासिल राजपक्षे को 2010 से 2015 तक महिंदा राजपक्षे प्रशासन का बौद्विक आधार स्तंभ माना जाता था। बासिल के पास अमेरिका और श्रीलंका की दोहरी नागरिकता है।
    बता दें कि बासिल राजपक्षे ने पिछले वर्ष हुआ संसदीय चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। वह निर्वाचित सांसदों की राष्ट्रीय सूची के जरिए संसद में पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ एसएलपीपी राष्ट्रीय सूची के एक सांसद ने इस सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद बासिल का संसद में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया था।

    Share:

    फ्रांस में नौकरानियों के संग गुलामों जैसा व्‍यवहार करने के मामले में सऊदी प्रिंस के खिलाफ जांच शुरू

    Fri Jul 9 , 2021
    दुबई। फ्रांस की राजधानी पेरिस (France’s capital Paris) में नौकरानियों के साथ गुलामों जैसा व्‍यवहार(treat maids like slaves) करने के मामले में सऊदी अरब के एक राजकुमार बुरी तरह से फंस गए(A prince of Saudi Arabia is badly trapped) हैं। इस आधुनिक गुलामों जैसे व्‍यवहार के लिए सऊदी प्रिंस के खिलाफ फ्रांस में जांच शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved