• img-fluid

    कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बने Basavaraj Bommai, सीएम पद की ली शपथ

  • July 28, 2021

    बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में आज से नए मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai) का शासन चलेगा. बुधवार सुबह 11 बजे बसवराज बोम्मई ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ (sworn in as chief minister) ली. अभी सिर्फ बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai) ने ही शपथ ली है यानी मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.
    बुधवार को शपथ लेने से पहले बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai) ने अपने दिन की शुरुआत कुछ नेताओं के साथ बालाब्रुयी गेस्ट हाउस के पास अंजनेय मंदिर में जाकर की और भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके अलावा राजभवन में भी जब वह शपथ लेने के लिए मंच पर जा रहे थे, तब उन्होंने बीएस. येदियुरप्पा का आशीर्वाद लिया था.



    कर्नाटक में बीएस. येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai) को विधायक दल के नेता के रूप में चुना है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की अगुवाई में मंगलवार को बेंगलुरु में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें बोम्मई के नाम पर मुहर लगी.
    आपको बता दें कि बसवराज बोम्मई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल से की थी, जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बने. उन्हें बीएस. येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है, यही कारण है कि मुख्यमंत्री पद की रेस में उन्हें फायदा मिला और उनके नाम का चयन किया गया.
    बीएस. येदियुरप्पा की तरह ही बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं, उनके पिता एस.आर. बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बसवराज बोम्मई कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री हैं.

    Share:

    पेगासस जासूसी कांड पर विपक्ष एकजुट, Rahul Gandhi बोले- नहीं करेंगे कोई समझौता

    Wed Jul 28 , 2021
    नई दिल्‍ली। पेगासस जासूसी कांड(Pegasus Detective Scandal) को लेकर विपक्ष (Opposition) के तेवर तीखे हैं, जिसके चलते अब तक संसद की कार्यवाही बाधित (Parliament proceedings disrupted) रही है. इस मामले में विपक्ष दलों (Opposition Party) के नेता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)से जवाब मांग रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved