– 26 जनवरी को मनेगी
– इस दिन शहर में सैकड़ों विवाह होंगे
इंदौर। 26 जनवरी को बसंत पंचमी (Basant Panchami) आ रही है। इस दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं जिसमें देवी सरस्वती (Goddess Saraswati) का पूजन करना शुभ रहेगा। इसके अलावा 4 योगों के चलते इस दिन मांगलिक कार्य के आयोजन भी शुभ फलदायी रहेंगे। बसंत पंचमी को शहर में सैकड़ों विवाह (hundreds of marriages) होंगे।
ज्योतिषियों के अनुसार बसंत पंचमी (Basant Panchami) इस बार 4 शुभ योग में आ रही है। इस दिन रवि योग और सवार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ शिव योग और सिद्ध योग भी बन रहे हैं। इन शुभ योग में बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की आराधना करना श्रेष्ठ फलदायी होगा। वहीं बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर शुभ योग में विवाह के भी मुहूर्त रहेंगे। इस दिन शहर में सैकड़ो वैवाहिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा इस दिन सुबह शहर के मंदिरों में भगवान को केसर युक्त जल और पंचामृत आदि से स्नान कराया जाएगा। इसके अलावा उन्हें पीताम्बर वस्त्र और आभूषण के अलावा भोग में केसरिया पकवान चढ़ाए जाएँगे। भगवान को बसंत पंचमी पर पीले फूल भी अर्पित किए जाएँगे। शहर के अन्य मंदिरों में भी बसंत उत्सवों का आयोजन होगा। बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले विवाह समारोह की शुरूआत हो चुकी है और नगर में इन दिनों बैंडबाजे और शहनाइयों की गूँज सुनाई दे रही है। विवाह मुहूर्त के कारण बाजारों में खरीदी और रौनक भी बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved