img-fluid

बसंत पंचमी पर्व शहर में उल्लास के साथ मना

February 15, 2024

  • सामूहिक विवाह के साथ हुए सरस्वती पूजन के कार्यक्रम

उज्जैन। बुधवार को बसंत पंचमी का पर्व शहर में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण शहर में सैकड़ों विवाह कार्यक्रम हुए। विद्यालयों और कार्यालयों से लेकर मंदिरों में देवी सरस्वती का विधि-विधान से पूजन किया गया तथा उन्हें पीले पुष्प अर्पित किए गए।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हामूखेड़ी में स्टाफ ने किया सरस्वती पूजन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हामूखेड़ी में बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महर्षि पाणिनी संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ. विश्वामित्र राय ने कहा कि अनुशासन और समर्पण से ही देवी सरस्वती प्रसन्न होती है। उन्होंने कहा कि बुद्धि प्रदाता देवी सरस्वती को सिद्ध करने के लिए विद्यार्थियों को साधना करनी होगी तभी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलना सुनिश्चित होगी। पं.प्रबोध पंड्या प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में सरस्वती एवं बसंत पूजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती राजकुंवर सोलंकी, शिक्षाप्रशिक्षणार्थी पं. राम तिवारी, पं.शिवम शर्मा, पं.स्वस्तिक शर्मा, पं.मोहित हिसारिया एवं हेमराज जाटवा एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। आभार अभय जोशी एवं मो. अरसलान ने माना।


सम्मेलन में 5 जोड़ों का हुआ विवाह
बसंत पंचमी के अवसर पर मीणा क्षत्रिय समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री राम मंदिर मीणा समाज धर्मशाला अंकपात मार्ग काजीपुरा पर रखा गया, जिसमें 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समाजजन ने वर-वधु को उपहार देकर सुखी जीवन की कामना की।

खाटू श्याम को चढ़ाए भक्तों ने बसंती फूल
बसंत पंचमी के अवसर पर सिद्धाश्रम स्थित खाटू श्याम बाबा का सुबह गंगाजल, केसर जल, दुग्ध, पंचामृत, से अभिषेक किया। मंदिर समिति की सरोज अग्रवाल ने बताया कि श्याम जी को केसरिया रंग के नया अंग वस्त्र एवं पोशाक पहना कर इत्र अर्पण किया। बसंती रंगों की सुंदर पुष्प मालाओं से श्रृंगार के तत्पश्चात महा आरती हुई, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया और बसंत पंचमी पर बसंती रंग में रंगे बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए। सरोज अग्रवाल, तरुण मित्तल, सुरेंद्र जोशी, सुनील अग्रवाल, राजेश सारडा, विजय गोयल, सुधा अग्रवाल सहितश्याम सेवा समिति पारदेश्वर महादेव मंदिर सिद्ध आश्रम द्वारा भक्तों का प्रसाद वितरित किया गया।

100 बटुकों ने किया सरस्वती पूजन
भैरवगढ़ रोड उज्जैन स्थित प्रयास वैदिक गुरुकुल समिति द्वारा बसंत पंचमी पर्व पर कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मां सरस्वती एवं वेद भगवान का 100 बटुकों ने मंत्रोच्चार कर पूजन-अर्चन किया। पूजन में उपस्थित वैदिक छात्र तथा पालकगणों सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष वेदाचार्य पं. सुनील शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल के अध्यापक विशाल पाठक, तरुण व्यास, नवीन शर्मा ने चारों वेदों के मंत्रों का पाठ किया। पूजन के पश्चात छात्रों द्वारा वेद मंत्रों की अन्ताक्षरी का आयोजन भी किया।

Share:

सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ रही? इमोशनल लेटर में खोला राज

Thu Feb 15 , 2024
डेस्क: कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नहीं लड़ेंगी. उन्होंने राजस्थान (Rajasthan) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए नामांकन (Enrollment) दाखिल किया है. इसके साथ ही उनका रायबरेली से चुनावी रिश्ता खत्म हो गया है. राज्यसभा से नामांकन करने बाद उन्होंने वहां की जनता के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved