img-fluid

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन करें ये काम, बुद्धि और धन की होगी प्राप्ति

February 04, 2022

नई दिल्‍ली. व्‍यक्ति की जितनी ख्‍वाहिश धनवान या अमीर (rich or wealthy) बनने की होती है, उतनी ही अक्‍लमंद बनने की भी होती है. क्‍योंकि बुद्धि और धन (wisdom and money) दोनों का साथ उसे न केवल जीवन के सारे सुख देता है, बल्कि बेशुमार सम्‍मान और शांति भी दिलाता है. इसलिए उन लोगों को सबसे ज्‍यादा भाग्‍यशाली माना जाता है, जिन पर मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ मां सस्‍स्‍वती की भी कृपा हो. कल यानी कि 5 फरवरी को मां सरस्‍वती (Mother Saraswati) का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी है. इस दिन किए गए कुछ खास काम व्‍यक्ति को बेहद बुद्धिमान और धनवान बनाते हैं.

मां सरस्‍वती को लगाएं इन चीजों का भोग
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती की पूजा (Prayer) करने के अलावा अपने गुरु की भी पूजा करें. ज्ञान देने वाली मां सरस्‍वती और गुरु की पूजा करके उनका आर्शीवाद लें. ऐसा करने से आपको खूब तरक्‍की मिलेगी. इस दिन अपने शिक्षकों का आर्शीवाद लेकर उन्‍हें कुछ उपहार भी दें.

छोटे बच्‍चों को बांटे शिक्षण सामग्री
छोटे बच्‍चों या छात्रों को बसंत पंचमी के दिन किताब-कॉपी, पेन-पेंसिल या अन्‍य शिक्षण सामग्री बांटने से मां सरस्‍वती खूब प्रसन्‍न होती हैं और विद्या-बुद्धि का वरदान देती हैं.


कला के उपासक जरूर करें अभ्‍यास
छात्रों के अलावा बसंत पंचमी का दिन संगीत और कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी बहुत खास है. उन्‍हें बसंत पंचमी के दिन अपनी कला का अभ्‍यास जरूर करना चाहिए. साथ ही सरस्वती देवी के मंत्र ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए. इससे मां सरस्‍वती की कृपा से उनकी कला दिनों-दिन निखरेगी.

मां सरस्‍वती के साथ-साथ गुरुओं की पूजा
बसंत पंचमी (Basant Panchami) के दिन मां सरस्‍वती की पूजा करने के अलावा अपने गुरु की भी पूजा करें. ज्ञान देने वाली मां सरस्‍वती और गुरु की पूजा करके उनका आर्शीवाद लें. ऐसा करने से आपको खूब तरक्‍की मिलेगी. इस दिन अपने शिक्षकों का आर्शीवाद लेकर उन्‍हें कुछ उपहार भी दें.

पति-पत्‍नी करें यह उपाय
देश के कुछ हिस्‍सों में बसंत पंचमी के दिन से ही होली खेलने की शुरुआत हो जाती है. इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती के चरणों में गुलाल जरूर अर्पित करें. इसके अलावा इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की पूजा भी जरूर करें. ऐसे पति-पत्‍नी जिनकी मैरिड लाइफ में समस्‍या है उन्‍हें बसंत पंचमी के दिन कामदेव और रति की पूजा करनी चाहिए. इससे कुछ ही दिन में समस्‍या खत्‍म हो जाएगी.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इनकी पुष्टि नहीं करते है। इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Share:

खाने के तेल की कीमतों को कम करने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, 6 राज्यों को छोड़कर पूरे देश में स्टॉक लिमिट तय

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्ली: खाने के तेल (Edible Oils) की कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी हुए एक आदेश में 6 राज्यों को छोड़कर पूरे देश में खाने के तेल और खाद्य तिलहन की स्टॉक लिमिट (Stock Limit) तय कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved