• img-fluid

    बड़वानीः तीन लापरवाह बीएलओ निलंबित, दो सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

  • December 05, 2022

    बड़वानी। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा (Collector Shivraj Singh Verma) ने सोमवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने तथा नाम हटाने तथा दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन किये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने तथा 30 नवंबर तक दिये गये निर्देशों के उपरांत भी नाम जोड़ने, हटाने एवं दर्ज प्रविष्टि में संशोधन संबंधी आवेदन प्राप्त नही करने वाले विधानसभा राजपुर के तीन बीलएओ को निलंबित कर दिया है। वहीं दो बीएलओ को सेवा समाप्ति हेतु सूचना पत्र (information letter) जारी किया गया है।


    कलेक्टर वर्मा ने बताया कि विधानसभा राजपुर (Assembly Rajpur) के मतदान केन्द्र 274 टाकली के बीएलओ तथा पंचायत सचिव जगदीश धारसे, मतदान केन्द्र क्रमांक 276 के बीलएओ तथा पंचायत सचिव मयाराम बड़ोले तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 66 नलवाय के बीएलओ तथा प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मी बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, मतदान केन्द्र क्रमांक 42 मोहीपुरा के बीएलओ एवं रोजगार सहायक अखिलेशसिंह तोमर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 81 बड़गांव के बीएलओ तथा रोजगार सहायक राजेश यादव (Employment Assistant Rajesh Yadav) को सेवा समाप्ति के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

    Share:

    रीवा में कार और ट्रक की भिड़ंत से जिंदा जले गाड़ी में बैठे दो लोग

    Mon Dec 5 , 2022
    रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa district of Madhya Pradesh) में रविवार की देर रात कार और ट्रक में टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, हादसे में कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। हादसा रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र (Chorhata police station area of Rewa district) में दुआरी बायपास के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved