भोपाल। प्रदेश सरकार (State Government) एक ओर यह दावा कर रही है कि कोरोना संक्रमितों (Corona Infections) की मदद के लिए धन की कोई कमी नहीं है। इस बीच सरकार अलग-अलग वर्ग के लोगों के खातों में पैसा डाल रही है। वहीं दूसरी ओर बड़वानी कलेक्टर (Barwani Collector) ने कोरोना संक्रमित (Corona Infections) मरीजों के उपचार में आर्थिक सहयोग देने के लिए समाज से अपील की है। कलेक्टर (Collector) ने बाकायदा स्वेच्छानुदान अपील पत्र जारी किया है। कलेक्टर की अपील के बाद समाज का धनाढ्य वर्ग मदद के लिए आगे भी आया है।
बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा (Barwani Collector Shivraj Singh Verma) ने अपील पत्र के जरिए जनता से आग्रह किया है कि ‘बड़वानी जिले की आम जनता, शासकीय लोक सेवक जो आर्थिक रूप से इस महामारी कोरोना संक्रमण की लड़ाई में आर्थिक योगदान करने में रुचि रखते हैं, जिला प्रशासन बड़वानी में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society)के बैंक खाते में स्वैच्छिक अनुदान कर सकते हैं। साथ एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में भी जमा कर सकते हैं। बैंक खाते में अनुदान जमा करके मोबाइल पर सूचित भी कर सकते हैं। कलेक्टर ने अपील पत्र में लिखा कि कहा है कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से पूरा प्रदेश जूझ रहा है। कोरोना पीडि़तों के इलाज, दवाईयों, जांच उपकरण, मास्क, सेनेटाइजर एवं अत्यावश्यक सेवाओं व सुविधाओं की व्यवस्था के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर के इस प्रयास से समाज के कई संपन्न्न लोग मदद के लिए आगे आए हंै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved