img-fluid

RW-1 सडक़ में बाधक 150 से ज्यादा झुग्गीवासियों को शिफ्ट करेंगे

December 04, 2022

– झुग्गीवासियों को कल सिटी बस ऑफिस में लॉटरी से फ्लैट आवंटित किए

– बाणगंगासे उज्जैन रोड तक बनेगी 21 करोड़ की सडक़

इंदौर। नगर निगम आने वाले दिनों में आरडब्ल्यू-1 सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करने वाला है। इसके पहले वहां की बाधाएं हटाने का सिलसिला जल्द शुरू होगा। 150 से ज्यादा झ्ुाग्गीवासियों को अलग-अलग फ्लैट आवंटित किए गए हैं। यह सडक़ बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से आईएसबीटीएस उज्जैन रोड Banganga Railway Crossing to ISBTS Ujjain Road( तक बनेगी, जिस पर 21 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी।

पिछले दिनों नगर  निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Pratibha Pal) ने उक्त क्षेत्र का दौरा कर वहां बड़ी संख्या में बनी झुग्गियों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इस पर अधिकारियों ने झुग्गीवासियों को फ्लैट आवंटन की बात कहते हुए समझाइश दी तो वे मान गए। कल सिटी बस कार्यालय में सभी संबंधित प्रभावितों को बुलवाकर लॉटरी पद्धति से फ्लैट आवंटित किए गए। सर्वाधिक झुग्गियां रेलवे क्रासिंग के आसपास बनी हुई थीं, जिनमें से 153 लोगों को फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया कल कर ली गई और आने वाले दिनों में शेष रहे लोगों को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक संबंधितों से 20 हजार की अग्रिम राशि जमा कराई  जा रही है। शेष राशि पर बैंक ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसकी संबंधितों को प्रतिमाह किस्त चुकाना होगी। बैंक लोन कराने के लिए भी निगम अफसर बैंक अधिकारियों से सामंजस्य बनाए हुए हैं। प्रभावितों को बड़ा बांगड़दा, बुढ़ानिया, गिरनार परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टियों में फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं।


सिक्स लेन बनेगी सडक़

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से  आईएसबीटीएस उज्जैन रोड तक 1.70 किलोमीटर तक 30 मीटर चौड़ी लंबी सडक़ बनाई जाएगी। इस पर 21 करोड़ 52 लाख की राशि खर्च होगी। सिक्स लेन सडक़ का काम जल्द शुरू करने की तैयारी है।

Share:

पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ आसिम मुनीर की गीदड़भभकी, हमला हुआ तो भारत से जंग को तैयार

Sun Dec 4 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख भी पुराने जनरल के नक्शेकदम पर चलते हुए भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए धमकी दी। शनिवार को अपने पहले एलओसी दौर पर जनरल आसिम मुनीर ने गीदड़भभकी दी कि अगर उन पर हमला हुआ तो भारत के साथ जंग के लिए तैयार हैं। मुनीर ने कहा, हाल ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved