इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा की सडक़ और इमली बाजार क्षेत्र में बिजली के पोल की शिफ्टिंग शुरू कर दी गई है। आज सुबह अलग-अलग हिस्सों में शटडाउन लेकर पोल हटाए जाते रहे, वहीं दूसरी ओर खतरनाक पेड़ों के हिस्से भी हटाए जा रहे थे।
पिछले कई दिनों से इमली बाजार क्षेत्र में बाधक निर्माण हटाने के बाद बिजली के खंभे सडक़ पर आ गए थे, जिसके कारण रहवासी परेशान हो रहे थे, क्योंकि कई बार वहां इसके चलते दुर्घटनाएं भी हो रही थीं।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मामले की शिकायत की गई थी, जिसके चलते आज सुबह से वहां अभियान शुरू किया गया। कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक वहां अलग-अलग हिस्सों में सडक़ के बीचोबीच आए विद्युत पोलों को शिफ्ट कराने की कार्रवाई विद्युत मंडल और निगम टीमों की मदद से की जा रही है। इसके अलावा कुंवर मंडली और अन्य स्थानों पर सडक़ में बाधक बन रहे पेड़ों के हिस्से हटाने शुरू किए। कुछ पेड़ों को वहां से ट्रांसप्लांट किए जाने की भी तैयारी है, लेकिन इसके लिए कुछ समय लिया जाएगा। निगम ने बड़ा गणपति से कृष्णपुरा और इमली बाजार तक सडक़ निर्माण कार्य एक साथ शुरू किया है, जिसके चलते क्षेत्रीय रहवासियों के साथ-साथ वाहन चालकों की भी फजीहत हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved