आधी सडक़ से गुजर रहे दोनों तरफ के वाहन
इंदौर। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन (Laxmibai Nagar Railway Station) पर देवास-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट (Dewas-Indore Rail Line Doubling Project) के तहत होने वाले काम के लिए पार्किंग एरिया और ऑटो रिक्शा स्टैंड (Parking Area & Auto Rickshaw Stand) को कवर करते हुए बैरिकेडिंग कर दी गई है। इससे रेलवे की जमीन पर एमआर-4 के दोनों सिरों को जोडऩे के लिए बनाया गया डायवर्टेड रूट आधा रह गया है। सडक़ से काफी संख्या में कारें, बस और ट्रक आदि निकलते हैं और आधी सडक़ पर दोनों तरफ के वाहन बमुश्किल से निकल पा रहे हैं।
सडक़ के एक तरफ बैरिकेड्स और दूसरी तरफ रहवासी क्षेत्र के मकानों के कारण वाहनों को निकलने के लिए काफी सीमित जगह बचती है। यदि कोई बड़ा वाहन डायवर्शन मार्ग से निकले तो सामने से आ रहे वाहनों को रुकना पड़ता है। कई बार वाहनों के बीच में फंसने की स्थिति भी बन रही है। रात में भी वहां रोशनी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बनने लगा है। करीब 200 मीटर लंबा डायवर्टेड रूट रेलवे की जमीन पर सिंहस्थ-16 से पहले बनाया गया था, क्योंकि तब आईडीए और नगर निगम एमआर-4 के लिए भागीरथपुरा बस्ती के रहवासियों को मकान हटाने के लिए तैयार नहीं कर पाए थे। तब से अब तक तो ट्रैफिक डायवर्टेड रूट से गुजरता रहा, लेकिन अब रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के लिए रेलवे को सडक़ के लिए दी गई अपनी जमीन वापस चाहिए। जहां अभी पार्किंग और सडक़ बनी है, वहां नया प्लेटफॉर्म बनाने के साथ अतिरिक्त रेल लाइन बिछाने की योजना है। कुछ दिन पहले रेलवे ने पार्किंग एरिया में लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स उखाड़ दी थी। अब वहां बोरिंग कर सॉइल टेस्टिंग की जा रही है और आने वाले दिनों में स्टेशन विकास का काम तेजी से शुरू होने वाला है। रेलवे को दिसंबर-23 से मार्च-24 के बीच बरलई-लक्ष्मीबाई नगर के बीच दोहरी लाइन बिछाने का काम पूरा करना है। योजना के तहत लक्ष्मीबाई नगर में नया प्लेटफॉर्म और स्टेशन बिल्डिंग बनाने के साथ नई रेल लाइन भी बिछाई जाएगी।
आने-जाने के लिए बनाना होगा अलग-अलग रास्ता
कुछ दिन पहले जिला प्रशासन और नगर निगम अफसरों के दौरे में यही तय हुआ था कि बस्ती के दोनों तरफ वाहनों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ता बनाया जाएगा। बस्ती के रहवासियों को विस्थापित करने का काम बाद में होता रहेगा। हालांकि, अब तक नगर निगम ने ऐसी कोई व्यवस्था की नहीं है और इसी बीच रेलवे ने आधी सडक़ बंद कर अपना काम शुरू कर दिया। इससे वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved