• img-fluid

    बरोदा में जनता और सरकार के बीच है मुक़ाबला: दीपेंद्र हुड्डा

  • August 17, 2020

    सोनीपत। बरोदा में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि ये उपचुनाव कांग्रेस और भाजपा या हुड्डा और खट्टर के बीच नहीं बल्कि जनता और सरकार के बीच है। सत्ता के नशे में चूर सरकार से मुक़ाबले में जनता की जीत तय है। सत्तापक्ष के मंत्रियों के हर वाक्य में घमंड झलकता है। बरोदा में जनता के बीच पहुंच रहे मंत्री स्पष्ट कहते हैं कि इस एक सीट से सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो लोग वोट भी ऐसे मांग रहे हैं मानो जनता पर एहसान कर रहे हैं।

    दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हलके के 8 गांवों रिंढ़ाना, धनाना, बनवासा, घढ़वाल, भावड़, कहल्पा और कथूरा में जलभराव का मुद्दा भी उठाया। हरियाणा के किसान एमएसपी नहीं मिलने, धान और फसल बीमा जैसे घोटालों से परेशान हैं। वो पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाले 3 नए कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं। वो किसान चाहते हैं कि बरोदावासी उपचुनाव में इस सरकार को बताए कि उसकी नीतियों से हम ख़ुश नहीं हैं।

    राज्यसभा सांसद ने कहा कि हुड्डा सरकार जाने के बाद से लगातार प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों की बेअदबी हो रही है। हरियाणा हुड्डा सरकार में विकास के हर पैमानों जैसे प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, खेलकूद और क़ानून व्यवस्था में टॉप पर था, वो आज अपराध, दंगे, रेप, नशे और बेरोजगारी में टॉप पर है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उम्मीद जताई कि बरोदा की जनता पूरे हरियाणा की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    साउथैंप्टन टेस्ट ड्रा की ओर, चौथे दिन तक हुआ सिर्फ 96.2 ओवर का खेल

    Mon Aug 17 , 2020
    पाकिस्तान के पहली पारी में 236 रन, इंग्लैंड ने 7 रन पर गंवाया एक विकेट साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ता जा रहा है। दूसरे टेस्ट में लगातार चौथे दिन बारिश बाधा बनी और यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved