आगर मालवा। बड़ौद पुलिस ने ढोढर से पंजाब ले जाया जा रहा 512 किलोग्राम डोडाचूरा एक आरोपी से मय ट्रक सहित बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर सात दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, अब आरोपी से पुछताछ में और खुलासा होने की संभावना है। यह जानकारी शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार सगर ने देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय उज्जैन झोन द्वारा चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत आगर मालवा जिले की सीमाओं में मादक पदार्थो के उत्पादक जिलों एवं अंताज्यीय सीमाओं से लगे होने के कारण एएसपी नवलसिंह सिसौदिया की निगरानी में गठित ठीम द्वारा जिले में लगातार मादक पदार्थो की रोकथाम करते हुए माल जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।
इसी तरह थाना बड़ौद द्वारा मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे रामनगर सुसनेर रोड पर सुसनेर की ओर जा रहे एक ट्रक को रोका औश्र तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर प्लास्टिक की 320 पैकिंग के बीच 26 प्लास्टिक के कटटों में पैकिंग कर छिपाकर ले जाया जा रहा 10 लाख 24 हजार रुपए कीमती अवैध डोडा चूरा बरामद किया जाकर ट्रक चालक नीतासिंह पिता सायदासिंह सिख उम्र 52 वर्ष निवासी गरीनजीर हरियाणा हाल मुकाम सामना जिला पटियाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि ढोढर के पास उसके ट्रक मालिक हरविन्दरसिंह निवासी सामना द्वारा भेजे गए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यह डोडाचुरा के कटटे ट्रक में भरे गए हैं जो ट्रक मालिक के कहे अनुसार सामना पटियाला पंजाब ले जा रहा था। पुलिस ने डोडाचूरा मय ट्रक के बरामद कर आरोपी नीतासिंह के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी का सात दिवस का पुलिस रिमाण्ड दिया गया। पुलिस अधीक्षक सगर ने बताया कि आरोपी से इतनी बडी मात्रा में डोडाचुरा बरामद होने के बाद पुलिस रिमाण्ड लियागया है। यह डोडाचूरा किस से और किसके लिए ले जाया जा रहा था पूछताछ की जाएगी और ट्रक मालिक से भी मामले में पूछताछ की जाएगी, जिसमें और खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगर जिला राजस्थान सीमा से लगा होनेके कारण यहां मादक पदार्थो का परिवहन हो रहा है, जिस दिशा में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
सफलता पर पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
पुलिस को मिली इस सफलता में थाना प्रभारी बड़ौद विवेक कनोडिय़ा, उनि धर्मेश यादव, ईश्वर जोशी, सउनि पीएस ठकराल प्रआ रमेश जोशी, शोकिन कारपेंटर, राजेन्द्रसिंह, रूद्रेश मीना, सुरेन्द्रसिंह, आर मोहम्मद परवेज, गोविन्द मंडोवर, विशाल की भूमिका सराहनीय रही है, पुलिस अधिक्षक सगर ने इस सफलता पर पुलिस टीम का पुरस्कृत करने की बात कहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved