img-fluid

Vidur Niti: इन घरों में कभी नहीं रहती बरकत, इन चीजों के चलते मां लक्ष्‍मी रहती हैं दूर

December 14, 2021


नई दिल्‍ली: जिस तरह आचार्य चाणक्‍य को महान नीतिकार माना गया है, वैसे ही कई बुद्धिमान नीति विशेषज्ञ महाभारत काल में भी हुए हैं. इसमें महात्‍मा विदुर और भीष्‍म पितामह का नाम प्रमुख है. महात्‍मा विदुर महाराजा धृतराष्‍ट्र के भाई थे और हस्तिनापुर के महामंत्री थे. वे बेहद बुद्धिमान और दूर की सोच रखने वाले व्‍यक्ति थे. उन्‍होंने अच्‍छे जीवन के लिए कई काम की बातें बताईं हैं जो विदुर नीति के नाम से मशहूर हैं. आइए जानते हैं कि धन-समृद्धि, बरकत को लेकर विदुर नीति में क्‍या कहा गया है.


इन घरों में हमेशा छाई रहती है गरीबी

  • जिन घरों में लोग मेहनत करने से बचते हैं. आलस करते हैं, उन घरों में कभी बरकत नहीं होती है. यदि ऐसे लोगों की पूर्वज बड़ी-भारी संपत्ति भी छोड़कर गए हों तो वह भी कुछ ही दिन में बर्बाद हो जाती है. ऐसे घरों में मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं. इसके अलावा जो लोग कर्म करने की बजाय केवल भाग्‍य बदलने की राह देखते हैं, उन पर भी मां लक्ष्‍मी कभी कृपा नहीं करती हैं.
  • जिन घरों में गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्‍मी कभी नहीं ठहरती हैं. कड़ी मेहनत से कमाया गया पैसा भी इन घरों में टिकता नहीं है. हमेशा बरकत चाहते हैं तो घर का और घर के लोगों का साफ-सुथरा रहना बहुत जरूरी है.
  • जिन घरों में बड़ों का और महिलाओं का सम्‍मान न होता हो वहां भी कभी सुख-समृद्धि नहीं रहती है. इन घरों में गरीबी छाई रहती है.
  • ऐसे लोग जो दूसरों के धन पर बुरी नजर रखते हैं और गलत तरीकों से उसे हथियाने की कोशिश करते हैं, उनके पास भी पैसा नहीं टिकता है. वे यदि गलत काम करके अमीर बन भी जाएं तो बुरे दिन आते देर नहीं लगती है.

Share:

निलंबित सांसदों के समर्थन में विपक्ष का गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च

Tue Dec 14 , 2021
नई दिल्ली । राज्यसभा (Rajyasabha) से 12 निलंबित सांसदों (Suspended 12 MPs) के समर्थन (Support) में विपक्षी नेताओं (Opposition leaders) ने आज गांधी प्रतिमा (Gandhi statue) से विजय चौक (Vijay Chowk) तक मार्च निकाला (Marches) । इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी विरोध के तौर पर काले कपड़े पहनकर शामिल हुए। राज्यसभा में आज भी 12 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved