नई दिल्ली। साल 2006 में सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) की सुपरहिट फिल्म ‘विवाह’ (Marriage) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म में अमृता राव ‘पूनम’ (Poonam) के किरदार में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में अमृता राव के अपोजिट शाहिद कपूर नजर आए थे. लेकिन आखिर फिल्म में सलमान को क्यों नहीं कास्ट किया गया, इस बात का खुलासा खुद सूरज बड़जात्या ने किया था.
प्रेम फिर से आएगा!..डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने हाल ही में खुलासा किया कि वो बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, और इस बार उनका किरदार ‘प्रेम’ पहले की तुलना में ज्यादा मैच्योर होगा.
सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड में पहले ही चार सुपरहिट फिल्में दे चुकी है- ‘मैंने प्यार किया’ (1989), ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘हम साथ-साथ हैं’ (1999) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015).
प्रेम से मिली काफी पॉपुलैरिटी
इन फिल्मों में सलमान ने ‘प्रेम’ नाम के किरदार को बहुत फेमस बनाया. अब, दोनों फिर से इस सफल और जादुई जोड़ी को पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं. इस बार ‘प्रेम’ का रोल बहुत मैच्योर टाइप और उम्र के हिसाब से होगा, जो लोगों को एक नई दिशा में देखने मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved