img-fluid

सलमान खान और सूरज बड़जात्‍या की जोड़ी फिर बॉलीवुड में मचाएगी धमाल

January 30, 2025

नई दिल्ली। साल 2006 में सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) की सुपरहिट फिल्म ‘विवाह’ (Marriage) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म में अमृता राव ‘पूनम’ (Poonam) के किरदार में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में अमृता राव के अपोजिट शाहिद कपूर नजर आए थे. लेकिन आखिर फिल्म में सलमान को क्यों नहीं कास्ट किया गया, इस बात का खुलासा खुद सूरज बड़जात्या ने किया था.

प्रेम फिर से आएगा!..डायरेक्टर सूरज बड़जात्‍या ने हाल ही में खुलासा किया कि वो बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, और इस बार उनका किरदार ‘प्रेम’ पहले की तुलना में ज्यादा मैच्योर होगा.



सूरज ने कहा कि अब सलमान की उम्र को देखते हुए ‘प्रेम’ का किरदार नए अंदाज में सामने आएगा. उनके अनुसार, ‘प्रेम’ की इमेज को थोड़ा बदलना होगा, क्योंकि लोग अब उस पुराने लवर बॉय की उम्मीद नहीं कर सकते. इस फिल्म के लिए काफी समय और मेहनत की जरूरत है, क्योंकि ये एक नया प्रयोग होने वाला है.

सूरज बड़जात्‍या और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड में पहले ही चार सुपरहिट फिल्में दे चुकी है- ‘मैंने प्यार किया’ (1989), ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘हम साथ-साथ हैं’ (1999) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015).

प्रेम से मिली काफी पॉपुलैरिटी
इन फिल्मों में सलमान ने ‘प्रेम’ नाम के किरदार को बहुत फेमस बनाया. अब, दोनों फिर से इस सफल और जादुई जोड़ी को पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं. इस बार ‘प्रेम’ का रोल बहुत मैच्योर टाइप और उम्र के हिसाब से होगा, जो लोगों को एक नई दिशा में देखने मिलेगा.

Share:

जस्टिन ट्रूडो का झूठ आया सामने! कनाडाई रिपोर्ट ने खोली पोल, नहीं मिला निज्जर की हत्या से भारत का कनेक्शन

Thu Jan 30 , 2025
नई दिल्‍ली । कनाडा की एक रिपोर्ट (A report from Canada)ने अपने प्रधानमंत्री के दावों(The Prime Minister’s claims) पर सवाल उठा दिए, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी(Khalistani terrorists) हरदीप सिंह निज्जर की हत्या(Murder of Hardeep Singh Nijjar) के तार भारत से जोड़े गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हत्याकांड का किसी अन्य देश से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved