img-fluid

CM शिवराज सिंह चौहान के पैर में घुसा सरिया, लगाना पड़ा इंजेक्शन

January 31, 2022


सीहोर: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने ही विधानसभा क्षेत्र बुधनी के दौरे के दौरान जख्मी हो गए. उनका वहीं पर उपचार किया गया. लोहे की चोट के कारण उनको टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया. मामला सीएम की सुरक्षा की चूक का होने से कोई भी अधिकारी मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इसी दौरान जब वह ग्राम नारायणपुर पहुंचे तो एक व्यक्ति के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे तो वहां उन्हें लोहे से उनके पैर पर चोट लग गई.


खबर है की जिस जगह वह गए थे वहां घर पर लोहे की राडें रखी थीं और उस पर कपड़ा डला हुआ था. अनजाने में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पैर उस लोहे पर पड़ गया, जिससे उनके पैर में चोट आ गई तो वहां मौजूद प्रशासन सकते में आ गया.

मामला सीधे सीएम से जुड़ा था इसलिए कोई भी अफसर कुछ कहने को तैयार नहीं है. इस सम्बंध में बुधनी के प्रभारी बीएमओ डॉ मेहरबान सिंह का कहना है की सीएम चौहान के पैर में चोट लगी थी. उनका तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और पट्टी बांधन के बाद उनको टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया.

Share:

राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर विस्तार से होनी चाहिए चर्चा : ओम बिरला

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष (Speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट (President address and Budget) पर विस्तार से (In detail) चर्चा होनी चाहिए (Should be Discussed) और यह उम्मीद जताई कि सभी राजनीतिक दलों और सरकार के सहयोग से बजट सत्र के दौरान सदन की कार्रवाई सुचारू रूप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved