• img-fluid

    बरगी पुलिस की कार्रवाई… घर में मिला पेट्रोल-डीजल का अवैध जखीरा

  • February 02, 2022

    जबलपुर। बरगी नगर क्षेत्र में पुलिस ने एक घर पर मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पेट्रोल एवं डीजल जप्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने घर से चोरी छिपे डीजल एवं पेट्रोल की अवैध रूप से बिक्री करता था। पुलिस ने डीजल व पेट्रोल जप्त करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। बरगी पुलिस ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी बरगी नगर में मक्कू भाईजान अपने घर की आटा चक्की के पीछे वाले कमरे में भारी मात्रा में अवैध रूप से पेट्रोल एवं डीजल का भंडारण करके बेचने के लिए रखा है। मुखबिर की सूचना पर बरगी टीआई रितेश पांडे के निर्देश पर बरगी नगर चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा पुलिस बल एवं क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को मौके पर नीले रंग की जैरी कैन मैं 170 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल रखा मिला।


    इसके साथ ही आरोपी के कमरे की तलाशी लेने पर तीन चुंगी, एक पीले रंग की सटक, दो 5-5 लीटर की प्लास्टिक की कुप्पी,प्लास्टिक की 1 लीटर वाली आठ खाली बॉटल भी रखी मिली हैं। पुलिस ने आरोपी वक्त और था मोहम्मद मकसूद मंसूरी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर डीजल एवं पेट्रोल सहित अन्य सामान जप्त कर लिया है। जप्त किए गए पेट्रोल एवं डीजल की कीमत करीब 24 हजार रुपये बतायी जा रहीं है।

    Share:

    लुटेरी दुल्हन गैंग के साथ पुलिस गिरफ्त में

    Wed Feb 2 , 2022
    आधा दर्जन से अधिक लोगों से शादी रचाकर लगाया चूना, पूछताछ जारी जबलपुर। लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है। पकड़ी गई दुल्हन अब तक करीब 7 शादियां रचा चुकी है। जिसकी पड़ताल जारी है। गिरोह के चारों सदस्यों को ओमती पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया। रेनू पटेल ने खुद को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved