• img-fluid

    रैली में बमुश्किल 700 लोगों के आने के कारण पीएम लौटे : चरणजीत चन्नी

  • January 06, 2022


    चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) ने कहा कि भाजपा की रैली (BJP rally) में बमुश्किल 700 लोग (Barely 700 people) आए और इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को वापस लौटना पड़ा (Turned Up) और बाद में सुरक्षा खतरों (Security Threats)का हवाला देते हुए राज्य सरकार पर दोष मढ़ दिया गया।


    पंजाब की राष्ट्रवादी साख पर सवाल उठाने वालों को चुनौती देते हुए, मुख्यमंत्री चन्नी ने स्पष्ट किया कि पंजाबियों ने कभी भी देश के लिए बलिदान देने से पीछे नहीं हटे और देश में किसी अन्य की तरह देशभक्त हैं।प्रधानमंत्री द्वारा फिरोजपुर में भीड़ को संबोधित किए बिना वापस जाने की बुधवार की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने माछीवारा कस्बे में कहा कि सच्चाई यह है कि रैली स्थल पर मुश्किल से 700 लोग ही पहुंचे, जिससे प्रधानमंत्री को वापस लौटना पड़ा।

    उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री की निर्धारित रैली से पांच दिन पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने लैंडिंग स्पॉट, रैली साइट और सुरक्षा डिटेल को अपने कब्जे में ले लिया था, लेकिन बाद में प्रधानमंत्री के काफिले ने अचानक लैंड रूट ले लिया।” चन्नी ने कहा कि एसपीजी ने मार्ग को मंजूरी दे दी।

    मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब के विरोधियों से राज्य को बदनाम करना बंद करने को कहा। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री के आसपास की खुफिया व्यवस्था क्या कर रही थी और क्या उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए किसी खतरे की धारणा को महसूस किया था।इसी तरह, मुख्यमंत्री ने पंजाब विरोधी ताकतों को बदले की राजनीति से दूर रहने को कहा और उन्हें इस पर विचार करने की सलाह दी कि लोग, खासकर किसान उन्हें क्यों पसंद नहीं करते हैं।

    Share:

    दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिलें 15097 नए मामलें, 6 मरीजों की मौत

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 15,097 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 8 मई के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, संक्रमण दर (infection rate) बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के आंकड़ों के मुताबिक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved