img-fluid

बरेली : बकरा लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचा युवक, मामला सुनकर हैरत में पड़ गए पुलिसकर्मी

December 14, 2022

बरेली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने धोखाधड़ी (Fraud) कर एक शख्स को 5 हजार रुपये में मन्नत में चढ़ाया हुआ बकरा (Goat) उसे बेच दिया. उसके मुताबिक इसे काटा और बेचा नहीं जा सकता. पीड़ित की शिकायत सुन पुलिस भी दंग रह गई. सीओ ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए.


क्या है पूरा मामला
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर इनायतुल्ला निवासी बाबूराम ने पुलिस को बताया कि इस बकरे को पड़ोसी गांव के किसी परिवार ने मन्नत पूरी होने पर जंगल में छोड़ा था. इसलिए धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक इसे काटा और बेचा नहीं जा सकता. लेकिन गांव के तीन लोगों ने धोखे से उनसे पांच हजार रुपये लिए और इस काले रंग के बकरे को उन्हें बेच दिया.

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकी दी. जिसके बाद वह बकरे को लेकर एससपी ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. बाबूराम ने अपनी शिकायत में लिखा कि आरोपियों ने बकरा चुराकर उसे धोखे से बेचा है.

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से मामले को सुनते हुए जांच के आदेश दिए और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस पूरे वाक्य को लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share:

उज्जैन में आज से शुरू होगी 5जी सेवाएं, CM करेंगे शुभारंभ

Wed Dec 14 , 2022
उज्जैन। ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल (Jyotirling Lord Mahakal) की नगरी उज्जैन में आज (बुधवार से) जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5 बजे महाकाल लोक कॉरिडोर और महाकाल मंदिर उज्जैन (Triveni Museum) से जियो ट्रू 5जी (5G) सेवा की शुरुआत करेंगे। इस लॉन्च के साथ मध्यप्रदेश में पहली बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved