बार्सिलोना। स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर रोनाल्ड अराउजो को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है। क्लब ने इसकी पुष्टि की। गुरुवार को जुवेंटस के खिलाफ क्लब के चैंपियंस लीग मैच के दौरान अराउजो को चोट लगी थी।
क्लब ने एक बयान में कहा, “परीक्षण से पता चला है कि रोनाल्ड अराउजो के दाहिने पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट है और उनकी उपलब्धता अब चोट के हालात पर निर्भर करेगी।”
मैच के दौरान अराउजो को चोट लगने पर हाफ टाइम में उनकी जगह सर्गियो बुस्क्वेट्स को मैदान पर उतारा गया था। यह मैच बार्सिलोना ने 2-0 से जीता था।
इस मुकाबले में ओसमैन डेम्बेले ने 14 वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को शुरुआती बढ़त दिलाई थी। इसके बाद लियोनेल मेसी ने अतिरिक्त समय में पेनल्टी के जरिये गोल कर बार्सिलोना को 2-0 से जीत दिलाई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved