img-fluid

पुलिस कर्मी बने बाराती और घराती, दोनों प्रेमियों की कराई शादी

April 02, 2021

बैतूल । अक्सर कहा जाता है कि जन्म, मरण और विवाह सब ईश्वर के हाथ में होता है। ईश्वर जब तय करता है तभी यह सब होता है इसलिए रूकावटें चाहे कितनी भी क्यों ना आए होता वहीं है जो ईश्वर चाहता है। ऐसा ही एक मामला उस समय बैतूलबाजार पुलिस (Betulbazar Police) के सामने आया जब दोनों प्रेमियों (Lover couples) के परिजन दोनों के विवाह से खासे नाराज थे। इतना ही नहीं दोनों पांच साल से विवाह करने की तैयारी भी हर रहे थे लेकिन हर बार किसी ना किसी के विरोध तो कभी नाराजगी के चलते विवाह संपन्न हो पा रहा था। अंतत: इससे तंग आकर लड़की ने लड़के की शिकायत बैतूलबाजार थाने में कर दी। इसके बाद जो हुआ उससे दोनों के परिजन भले ही नाराज हो लेकिन दोनों प्यार के पंक्षियों का मिलन हो गया। दोनों प्यार के पंक्षियों का मिलन कराने पर बैतूलबाजार पुलिस की सराहना की जा रही है।



रंगपंचमी ने जिंदगी में भर दिए रंग
रंगपंचमी (Rangpanchami) ने बंद के बीच भी दोनों प्रेमी युगलों (Lover couples) की जिंदगी में रंग भर दिए हैं। यह रंगपंचमी का त्यौहार उन्हें ताउम्र याद रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगपंचमी दो अप्रैल को सम्पूर्ण जिला बन्द था वहीं बैतूल बाजार थाने में अनूठी शादी देखने को मिली। जब प्रेमी जोड़े के परिजन नहीं माने तो थाने की ऊर्जा डेस्क ने शादी का बीड़ा उठाया और दो प्यार करने वालों को थाने में ही शादी के बंधन में बांधकर सात जन्मों के लिए एक कर दिया।

5 सालों से कर रहे थे प्यार
दरअसल पिछले 5 वर्षों से एक युवक विधान पिता रंगलाल (23) वर्ष निवासी अनकावाड़ी रानीपुर एवं युवती अनकावाड़ी बैतूल बाजार एक दूसरे से प्यार करते है और साथ रहने की कसमें भी खाई थी, लेकिन दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते की मानने को तैयार नहीं थे और शादी भी नहीं करा रहे थे। तब युवती ने 31 मार्च को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के सामने पेश होकर अपनी व्यथा सुनाई और लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस ने कराई शादी
एसपी ने बैतूल बाजार थाने की ऊर्जा डेस्क प्रभारी मोनिका पटले को दिशा निर्देश दिए और शुक्रवार को थाना परिसर में बने मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ युवक युवती के परिजनों के बीच युवक-युवती की शादी कराई। ऊर्जा डेस्क प्रभारी मोनिका पटले ने बताया कि युवक युवती एक दूसरे के रिश्ते में लगते है और एक ही समाज के है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर बातचीत कर समझाया। इसके बाद परिजन इस शादी के लिए तैयार हुए तब थाना परिसर में ही दोनों की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करवा दी। पुलिसकर्मियों ने दोनों प्रेमी युगल को आशीर्वाद देकर थाने से विदा कर दिया।

परिजन नहीं करने दे रहे थे शादी
युवती ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग विधान के साथ पिछले 5 वर्षों से था एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन लड़के के परिजन शादी करने के लिए तैयार नही थे लड़का विधान अपने परिजनों के दबाव में शादी से इनकार करता आ रहा था तब उसने पुलिस में शिकायत की थी तब जाकर यह शादी हुई है और वह इस शादी से बहुत खुश है। ऊर्जा डेस्क ने शादी की लिए जो भी सामग्री तैयारी लगती है वह इक_ा की और पुजारी को बुलवाकर प्रेमी युगल की थाने के परिसर में ही रीति-रिवाज के साथ शादी करवा दी गई।



पुलिस की मौजूदगी में एक-दूसरे के हुए दोनों
जयमाला डलवाकर अग्नि के समक्ष सात फेरे पडवाकर रस्म पूरी कराई उसके बाद दूल्हा दुल्हन को पूरे थाने के स्टाफ ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया गया है। दलहे विधान का कहना है कि आज वह बहुत खुश है कि उसकी शादी उसकी प्रेमिका के साथ हुई है जो पिछले 5 वर्षों से नहीं हो पा रही थी। परिजनों की नाराजगी की वजह से वह अपनी प्रेमिका से शादी नही कर पा रहा था। अब पुलिस की मदद से थाने में ही शादी हो गई है अब परिजन भी खुश है और वह अपनी पत्नी के साथ खुशी खुशी अपने घर जा रहा है।(हि.स.)

Share:

पूरे मनोयोग से पार्टी की जीत के संकल्प के साथ पंचायत चुनाव में कार्य करें : Swatantra Dev

Sat Apr 3 , 2021
लखनऊ। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections in the state) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) ने वर्चुअल बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved