बैतूल । अक्सर कहा जाता है कि जन्म, मरण और विवाह सब ईश्वर के हाथ में होता है। ईश्वर जब तय करता है तभी यह सब होता है इसलिए रूकावटें चाहे कितनी भी क्यों ना आए होता वहीं है जो ईश्वर चाहता है। ऐसा ही एक मामला उस समय बैतूलबाजार पुलिस (Betulbazar Police) के सामने आया जब दोनों प्रेमियों (Lover couples) के परिजन दोनों के विवाह से खासे नाराज थे। इतना ही नहीं दोनों पांच साल से विवाह करने की तैयारी भी हर रहे थे लेकिन हर बार किसी ना किसी के विरोध तो कभी नाराजगी के चलते विवाह संपन्न हो पा रहा था। अंतत: इससे तंग आकर लड़की ने लड़के की शिकायत बैतूलबाजार थाने में कर दी। इसके बाद जो हुआ उससे दोनों के परिजन भले ही नाराज हो लेकिन दोनों प्यार के पंक्षियों का मिलन हो गया। दोनों प्यार के पंक्षियों का मिलन कराने पर बैतूलबाजार पुलिस की सराहना की जा रही है।
5 सालों से कर रहे थे प्यार
दरअसल पिछले 5 वर्षों से एक युवक विधान पिता रंगलाल (23) वर्ष निवासी अनकावाड़ी रानीपुर एवं युवती अनकावाड़ी बैतूल बाजार एक दूसरे से प्यार करते है और साथ रहने की कसमें भी खाई थी, लेकिन दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते की मानने को तैयार नहीं थे और शादी भी नहीं करा रहे थे। तब युवती ने 31 मार्च को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के सामने पेश होकर अपनी व्यथा सुनाई और लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने कराई शादी
एसपी ने बैतूल बाजार थाने की ऊर्जा डेस्क प्रभारी मोनिका पटले को दिशा निर्देश दिए और शुक्रवार को थाना परिसर में बने मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ युवक युवती के परिजनों के बीच युवक-युवती की शादी कराई। ऊर्जा डेस्क प्रभारी मोनिका पटले ने बताया कि युवक युवती एक दूसरे के रिश्ते में लगते है और एक ही समाज के है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर बातचीत कर समझाया। इसके बाद परिजन इस शादी के लिए तैयार हुए तब थाना परिसर में ही दोनों की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करवा दी। पुलिसकर्मियों ने दोनों प्रेमी युगल को आशीर्वाद देकर थाने से विदा कर दिया।
परिजन नहीं करने दे रहे थे शादी
युवती ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग विधान के साथ पिछले 5 वर्षों से था एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन लड़के के परिजन शादी करने के लिए तैयार नही थे लड़का विधान अपने परिजनों के दबाव में शादी से इनकार करता आ रहा था तब उसने पुलिस में शिकायत की थी तब जाकर यह शादी हुई है और वह इस शादी से बहुत खुश है। ऊर्जा डेस्क ने शादी की लिए जो भी सामग्री तैयारी लगती है वह इक_ा की और पुजारी को बुलवाकर प्रेमी युगल की थाने के परिसर में ही रीति-रिवाज के साथ शादी करवा दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved