बारामुला । जिले के चक-ए-सलूसा इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षाबलों के अनुसार बारामुला जिले के चक-ए-सलूसा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होेने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। खबर लिखने तक मुठभेड़ जारी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved