नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर हाल ही में एक नई चर्चा उभरी है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा (Michelle Obama’s wife) के रिश्ते में दरार आ रही है। यह अफवाहें उस वक्त और तेज हो गईं, जब यह जानकारी सामने आई कि मिशेल ओबामा राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। हालांकि, मिशेल ओबामा के इस फैसले ने कई सवालों को जन्म दिया है, लेकिन उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें अधिक फैल गई हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में मिशेल ओबामा की नहीं दिखी
यह पहली बार नहीं है कि मिशेल ओबामा किसी आधिकारिक कार्यक्रम में अनुपस्थित रही हों। कुछ ही दिन पहले, मिशेल ओबामा ने जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में भी भाग नहीं लिया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या बराक और मिशेल ओबामा के रिश्ते में कोई समस्या उत्पन्न हो गई है।
ट्रंप के शपथ ग्रहण में अनुपस्थिति का क्या कारण?
आम तौर पर यह परंपरा रही है कि पूर्व राष्ट्रपति और प्रथम महिलाएँ अपने उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हैं। मगर इस बार मिशेल ओबामा के समारोह में न आने के फैसले ने इस परंपरा को तोड़ा है। हालांकि, बराक ओबामा इस समारोह में शामिल होंगे। मिशेल ओबामा के कार्यालय से यह बयान जारी किया गया कि वे ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी, जबकि बराक ओबामा इस अवसर पर उपस्थित होंगे।
सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर
जब से यह जानकारी सार्वजनिक हुई है, सोशल मीडिया पर मिशेल और बराक ओबामा के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अफवाहें और चर्चाएँ फैल गई हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या उनके बीच कुछ गड़बड़ है। क्या यह सचमुच उनके रिश्ते में कोई समस्या है, या फिर यह बस एक संयोग है कि मिशेल ओबामा इन कार्यक्रमों में अनुपस्थित रही हैं?
I think Barack and Michelle Obama are heading for divorce.
His letters talking about how he fantasizes about sex with men "every day" had to be the icing on the cake for her. What woman wants to deal with that, especially in the public eye?
— Freedom Party! (@DavidJo1960) January 14, 2025
बराक और मिशेल ओबामा ने साल 1989 में डेटिंग शुरू की थी और साल 1992 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनके दो बेटियाँ भी हैं और वे हमेशा एक मजबूत और आदर्श जोड़े के रूप में दिखाई देते थे। उनके रिश्ते को लेकर पहले भी कभी कोई गंभीर विवाद नहीं उठा था, और दोनों हमेशा एक-दूसरे के प्रति अपनी वचनबद्धता दिखाते रहे हैं।
क्या अफवाहों में कोई सच्चाई है?
फिलहाल, बराक और मिशेल ओबामा के कार्यालय की ओर से इस विषय पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। उनके करीबी मित्रों और परिवार के सदस्य भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों को देखते हुए इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved