लॉस एंजेल्स। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स’ में आवाज देने के लिए सर्वश्रेष्ठ नैरेटर का एमी पुरस्कार जीता है। पांच हिस्सों में विभाजित इस डॉक्यूमेंट्री में दुनिया के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों को दिखाया गया है।
डॉक्यूमेंट्री का निर्माण बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की कंपनी हायर ग्राउंड ने किया है। ओबामा अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने एमी पुरस्कार जीता है। इससे पहले ड्वाइट डी आइजनहावर (Dwight Eisenhower) को 1956 में विशेष एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ओबामा ने करीम अब्दुल-जब्बार (ब्लैक पैट्रियट्स: हीरोज ऑफ द सिविल वॉर), डेविड एटनबरो की ‘द मेटिंग गेम’, डब्ल्यू कामाऊ बेल की चार-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री ‘वी नीड टू टॉक अबाउट कॉस्बी’ और लुपिता न्योंग की सेरेनगेटी II जैसी स्टार श्रेणी के डॉक्यूमेंट्री को पछाड़कर क्रिएटिव आर्ट्स एमी समारोह में सर्वश्रेष्ठ नैरेटर का पुरस्कार जीता। डेडलाइन पत्रिका के अनुसार, इससे पहले 2016 में बराक ओबामा को टीवी शो ‘डेविड एटनबरो मीट्स प्रेसिडेंट ओबामा’ के लिए न्यूज और डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में एमी के लिए नामांकित किया गया था।
ओबामा पुरस्कार समाहोर में मौजूद नहीं थे। उनकी कंपनी ने उनकी ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया। डेडलाइन पत्रिका के अनुसार, फ्रीबोर्न मीडिया और वाइल्ड स्पेस प्रोडक्शंस ने भी इस श्रृंखला के निर्माण में सहयोग किया है। जिसमें कैलिफोर्निया में मोंटेरे बे नेशनल मरीन एक्वेरियम, त्सावो, केन्या और इंडोनेशिया में गुनुंग लेउसर नेशनल पार्क के पास और दूर के स्थान शामिल हैं।
‘अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स’ डॉक्यूमेंट्री को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। यह डॉक्यूमेंट्री ओबामा और उनकी पत्नी द्वारा की गई बहु-वर्षीय फिल्म और टीवी सौदे का हिस्सा है, जो उन्होंने 2018 में प्रसिद्ध स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स के साथ की थी। नेटफ्लिक्स ने भी ओबामा को अपनी शुभकामनाएं दीं और एमी विजेता के लिए एक बधाई पोस्ट साझा किया। पोस्ट में लिखा है, “पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बधाई, जिन्होंने ‘अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स’ में आवाज देने के लिए सर्वश्रेष्ठ नैरेटर का एमी पुरस्कार जीता।
इससे पहले ओबामा को उनकी दो किताबों के ऑडियो संस्करण के लिए भी ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बराक ओबामा को उनके संस्मरण ‘‘द ऑडिसिटी ऑफ होप’’ और ‘‘द प्रॉमिस्ड लैंड’’ के ऑडियो संस्करण के लिए ग्रैमी मिला था जबकि वर्ष 2020 में मिशेल को उनकी अपनी ऑडियो किताब के लिए ग्रैमी से सम्मानित किया गया था।
इसी समारोह में ‘ब्लैक पैंथर’ स्टार चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत क्रियेटिव आर्ट के लिए एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार डिज्नी प्लस श्रृंखला ‘व्हाट इफ…? के लिए दिया गया। हॉलीवुड संवाददाता के मुताबिक, बोसमैन की तरफ से उनकी पत्नी टेलर सिमोन लेडवॉर्ड ने शनिवार को समारोह में पुरस्कार ग्रहण किया। यह समारोह माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में आयोजित किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved