img-fluid

मिनरल वाटर के लिए भिड़े बाराती, दूल्हे ने दुल्हन के भाई को कूटा

  • April 18, 2025

    गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पानी बोतल न मिलने पर बारातियों ने हंगामा कर दिया. दुल्हन पक्ष ने उन्हें हैंडपंप का पानी दे दिया. इसपर दूल्हा पक्ष के लोग भड़क गए. मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने दुल्हन के भाई के ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसे चोट लग गई. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. गुस्साए दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को छुड़वाया. इस बीच बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई.

    रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को बारात आई थी. घरातियों ने बारात का जमकर स्वागत सत्कार किया. जयमाल तक की रस्म पूरा हो चुकी थी. उसके बाद भोजन की तैयारी चल रही थी. अचानक घराती और बारातियों में बंद बोतल पानी पीने को लेकर जमकर नोकझोंक हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट की भी नौबत आ गई, जिसके बाद बारात बिना शादी किए ही वापस चली गई.


    इस बीच दोनों पक्ष के लोग थाने पर पहुंचे, जहां आपसी सुलह समझौता के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया. ग्रामीणों के मुताबिक, बारात सुहवल थाना क्षेत्र के गांव से रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची. द्वारचार और जयमाल के उपरांत लड़की पक्ष के लोग बारातियों के पंडाल पहुंचे. यहां बारातियों ने घरातियों से आरओ का बंद बोतल का पानी की डिमांड रखी. बताया जाता है कि घरातियों ने उनकी बात को अनसुना कर हैंडपम्प का पानी उपलब्ध होने की बात कही. इसी पर दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी, जो मारपीट में बदल गई.

    काफी मशक्कत और बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इस बीच लडकी पक्ष ने दुल्हे को बंधक बना लिया, जिसपर बाराती भड़क गये और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दुल्हे को घरातियों से मुक्त कराया.काफी मानमन्नौवल के बाद भी लडकी पक्ष के लिए राजी नहीं हुए, जिसपर बाराती बिना शादी किए बिना अपने घर चले गये. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया और सभी अपने घर चले गये.

    Share:

    महिंद्रा की सस्ती SUV ने पूरे इंडिया को चौंकाया, टाटा-मारुति भी हैरान

    Fri Apr 18 , 2025
    डेस्क: देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता महिंद्रा की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए लाइनअप की सबसे किफायती मॉडल XUV 3XO ने बिक्री के जरिए चौंका दिया है. महिंद्रा XUV 3XO को XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल के रूप में अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था. बीते महीने मार्च में इस SUV को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved