img-fluid

निकाह के छुहारे के लिए भिड़ गए बाराती… एक-दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे

  • April 14, 2025

    हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक छुहारे को लेकर बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई. यहां तक की बारातियों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुर्सियों से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 2 बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है

    दरअसल, हापुड़ के पौपाई में एक शादी समारोह चल रहा था, जहां दो शादियां एक साथ हो रही थीं. शादी में निकाह के छुहारों को लेकर विवाद हो गया. दूल्हों के परिजनों ने निकाह के बाद छुहारे बांटने शुरू किए, लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों में छीना झपटी होने लगी और इसी को लेकर बहस छिड़ गई. इसके बाद एक छुहारे को लेकर शुरू हुई बहस इतनी बढ़ी की मारपीट तक नौबत आ गई.बारातियों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और कुर्सियां बरसाई.


    इस लड़ाई में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पौपाई मे छुहारे को लेकर हुई इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए थाना गढ़ कोतवाली में केस दर्ज कराया है.

    हालांकि, गांव वालों ने पंचायत कर मामले को निपटाने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही. दोनों पक्षों ने गांव वालों की बात को नजर अंदाज किया और एक-दूसरे के खिलाफ केस कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है.जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. एक छुहारे को लेकर शादी में जमकर हंगामा हुआ और दो पक्षों में मारपीट हो गई.

    Share:

    तहव्वुर राणा को हो सकती है फांसी, न्यायपालिका के सामने कोई बाधा नहीं

    Mon Apr 14 , 2025
    डेस्क: मुंबई में साल 2008 के आतंकी हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के लिए भारत में न्यायपालिका उसके जघन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड तय कर सकती है. राणा के खिलाफ भारत में देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या और आतंकवाद जैसे गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा चलेगा. इसके लिए उसे मौत की सजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved