img-fluid

अब Bappi Lahiri का कोरोना टेस्‍ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

April 01, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र और खासतौर से मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है. बॉलीवुड (Bollywood) में भी इसका असर खूब दिख रहा है. रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कार्तिक आर्यन के बाद बॉलीवुड जगत के दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी कोविड-19 पॉजिटिव ( Bappi Lahiri Covid-19 test positive) पाए गए हैं. उनको इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया है. उनके प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है.



बप्पी लहरी के कोरोना पॉजिटिव होने के खबर के बाद लगातार उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. इस खबर के बाद बप्पी दा के परिवार ने सभी से अनुरोध किया है कि जो भी हाल के दिनों में उनसे संपर्क में आया हो वह एतियातन अपना टेस्ट एक बार जरूर करा लें.

वहीं, बप्पी लहरी की बेटी रेमा लहरी बंसल ने बताया कि बप्पी दा ने लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन किया और हर तरह की सावधानी बरती लेकिन इसके बावजूद वो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें कोरोना के कुछ लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उनके कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखने का फैसला पूरे परिवार ने लिया है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेमा लहरी ने कहा कि वह जल्द घर वापस लौट आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बप्पी दा के चाहने वालों का शुक्रिया करते हुए कहा कि उनके लिए दुआं करने का आप सभी का धन्यवाद.

आपको बता दें कि हाल ही में 17 मार्च को बप्पी लाहरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें खुलासा किया गया था कि उन्होंने COVID-19 वैक्सीन के लिए पूर्व-पंजीकृत किया था. उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से भी आग्रह किया और 45-59 के बीच की आयु वाले लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहा था.

Share:

फ्रांस में 3 अप्रैल से देशव्यापी लॉकडाउन, 3 सप्ताह तक बंद रहेंगे स्कूल

Thu Apr 1 , 2021
पेरिस। फ्रांस (France) में कोरोना की तीसरी लहर(Corona’s third wave) ने सरकार को देशव्यापी लॉकडाउन(Lockdown) लगाने को मजबूर कर दिया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का आदेश दिया और कहा कि स्कूलों को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया जाए ताकि कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) की तीसरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved