• img-fluid

    मध्‍य प्रदेश के समधी है बप्पी लहरी, चंबल में की थी बेटी की शादी

  • February 17, 2022

    ग्वालियर। कम ही लोग जानते हैं कि बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का चंबल से गहरा रिश्ता था. वो चंबल (Chambal) के समधी (Samadhi) थे. अपनी बेटी रीमा के लिए उन्होंने मुरैना में दामाद ढूंढ़ा था. ये शादी 2007 में हुई और बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने जीवन भर के लिए अपना नाता चंबल (Chambal) से जोड़ लिया. जिस दौर में ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal Zone) रामबाबू गड़रिया, जगजीवन परिहार, निर्भय गुर्जर जैसे डकैतों के आतंक (terror of dacoits) से थर्रा रहा था उस दौर में बप्पी लहरी ने अपनी बेटी रीमा का रिश्ता चंबल के एक परिवार में किया. साल 2007 में बप्पी दा ने रीमा की शादी मुरैना के जौरा कस्बे में रहने वाले गोविंद बंसल के साथ की थी. शादी समारोह के दौरान बप्पी लहरी आठ दिन ग्वालियर चंबल में रहे थे. यहां अब भी उनके कई दोस्त हैं जो बप्पी दा के निधन से दुखी हैं.



    सोने से लदे रहने वाले बप्पी दा का दिल भी सोने जैसा था. अलमस्त अंदाज़ में ज़िंदगी बिताने वाले बप्पी दा की बेटी रीमा की शादी मुरैना जिले के जौरा में रहने वाले कारोबारी गोविंद बंसल के साथ हुई थी. साल 2007 में बप्पी दा ने अपनी बेटी रीमा की शादी धूमधाम से की थी. शादी के समारोह के रिशेप्शन ग्वालियर, दिल्ली और मुंबई में हुए थे.
    उस दौरान 8 दिन तक बप्पी दा ग्वालियर चंबल में रहे थे. इस दौरान ग्वालियर में बप्पी दा के कई लोगों से करीबी दोस्ती हो गई थी. उनके दामाद गोविंद के दोस्त डॉ. राम पांडेय बताते हैं कि बप्पी दा ग्वालियर आए थे, तब उनसे पहली मुलाकात हुई थी. वो बड़ी हस्ती होने के बाद भी बेहद सहज थे. उनके बुलावे पर बप्पीBappi Lahiri’s daughter Reema is married to Govind Bansal of Jaura town, Morena. दा घर पर चाय पीने आए थे. उनकी सहजता की यादें आज तस्वीरों में सहेज कर रखी हैं.

    बप्पी दा ने दामाद चुना, बेटी ने भी हामी भर दी
    मुरैना के जौरा में रहने वाले युवा कारोबारी गोविंद बंसल से बप्पी लहरी की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. बप्पी दा ने उन्हें करीब से समझा तो अपनी बेटी रीमा के लिए उसे पसंद कर लिया. गोविंद की रीमा से पहली मुलाकात हुई तो दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. 2006 में बप्पी दा ने अपने करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को बताया तो सब हैरान रह गए कि वो चंबल में दूल्हा तलाश रहे हैं. ये वो दौर था जब चंबल में डकैतों का आतंक था. रामबाबू गड़रिया, जगजीवन परिहार, निर्भर गुर्जर जैसे खूंखार डकैत गिरोह का चंबल में खौफ़ था. लेकिन बप्पी दा ने कहा अपनी पसंद और बेटी के प्यार के लिए चंबल के बेटे से ही रिश्ता करेंगे. इस तरह से साल 2007 में रीमा और गोविन्द की शादी हो गई.

    बेमिसाल बप्पी दा का हर कोई दीवाना
    बप्पी लहरी के गाने बच्चे, युवा, बुजुर्ग सब पसंद करते हैं. मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाया गया उनका गाना आईएमए डिस्को डांसर हिट रहा था. इस गीत के बाद वे डिस्को किंग के रूप में फेमस हो गए और मिथुन डिस्को डांसर कहे जाने लगे थे. बप्पी दा ने 1973 में हिंदी फिल्म “नन्हा शिकारी” से फिल्मों में एंट्री की थी. बागी-3 के लिए बप्पी दा ने आखिरी गाना रिकार्ड किया था. अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल और शराबी के गीत बुजुर्गों ने फरमाया कि…..लोग कहते हैं……मुझे नौ लक्खा मंगा दे….सहित दर्जनों गाने सुपर हिट रहे. उन्होंने बाजार बंद करो, चलते-चलते, आप की खातिर, लहू के दो रंग, वारदात, हिम्मतवाला, सत्यमेव जयते, थानेदार, आज का अर्जुन सहित कई फिल्मों में संगीत दिया और गाने भी गाए.

    Share:

    ब्राजील में बारिश ने ले ली 94 लोगों की जान

    Thu Feb 17 , 2022
    ब्यूनस आयर्स । ब्राजील (Brazil) में रियो डी जनेरिया (Rio de Janeiro) के उत्तरी पेट्रोपोलिस शहर (Northern Petropolis City) में मूसलाधार बारिश (Torrential rains) से आई बाढ़ और उसके बाद हुए भूस्खलन (floods and landslides) से मरने वालों की संख्या (Death Toll) बढ़कर 94 पहुंच गई है। गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved