ग्वालियर। कम ही लोग जानते हैं कि बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का चंबल से गहरा रिश्ता था. वो चंबल (Chambal) के समधी (Samadhi) थे. अपनी बेटी रीमा के लिए उन्होंने मुरैना में दामाद ढूंढ़ा था. ये शादी 2007 में हुई और बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने जीवन भर के लिए अपना नाता चंबल (Chambal) से जोड़ लिया. जिस दौर में ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal Zone) रामबाबू गड़रिया, जगजीवन परिहार, निर्भय गुर्जर जैसे डकैतों के आतंक (terror of dacoits) से थर्रा रहा था उस दौर में बप्पी लहरी ने अपनी बेटी रीमा का रिश्ता चंबल के एक परिवार में किया. साल 2007 में बप्पी दा ने रीमा की शादी मुरैना के जौरा कस्बे में रहने वाले गोविंद बंसल के साथ की थी. शादी समारोह के दौरान बप्पी लहरी आठ दिन ग्वालियर चंबल में रहे थे. यहां अब भी उनके कई दोस्त हैं जो बप्पी दा के निधन से दुखी हैं.
बप्पी दा ने दामाद चुना, बेटी ने भी हामी भर दी
मुरैना के जौरा में रहने वाले युवा कारोबारी गोविंद बंसल से बप्पी लहरी की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. बप्पी दा ने उन्हें करीब से समझा तो अपनी बेटी रीमा के लिए उसे पसंद कर लिया. गोविंद की रीमा से पहली मुलाकात हुई तो दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. 2006 में बप्पी दा ने अपने करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को बताया तो सब हैरान रह गए कि वो चंबल में दूल्हा तलाश रहे हैं. ये वो दौर था जब चंबल में डकैतों का आतंक था. रामबाबू गड़रिया, जगजीवन परिहार, निर्भर गुर्जर जैसे खूंखार डकैत गिरोह का चंबल में खौफ़ था. लेकिन बप्पी दा ने कहा अपनी पसंद और बेटी के प्यार के लिए चंबल के बेटे से ही रिश्ता करेंगे. इस तरह से साल 2007 में रीमा और गोविन्द की शादी हो गई.
बेमिसाल बप्पी दा का हर कोई दीवाना
बप्पी लहरी के गाने बच्चे, युवा, बुजुर्ग सब पसंद करते हैं. मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाया गया उनका गाना आईएमए डिस्को डांसर हिट रहा था. इस गीत के बाद वे डिस्को किंग के रूप में फेमस हो गए और मिथुन डिस्को डांसर कहे जाने लगे थे. बप्पी दा ने 1973 में हिंदी फिल्म “नन्हा शिकारी” से फिल्मों में एंट्री की थी. बागी-3 के लिए बप्पी दा ने आखिरी गाना रिकार्ड किया था. अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल और शराबी के गीत बुजुर्गों ने फरमाया कि…..लोग कहते हैं……मुझे नौ लक्खा मंगा दे….सहित दर्जनों गाने सुपर हिट रहे. उन्होंने बाजार बंद करो, चलते-चलते, आप की खातिर, लहू के दो रंग, वारदात, हिम्मतवाला, सत्यमेव जयते, थानेदार, आज का अर्जुन सहित कई फिल्मों में संगीत दिया और गाने भी गाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved