भोपाल। भाजपा से बगावत कर चुनावी रण में साइकिल पर सवार हुए पूर्व विधायक और उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बंशीलाल जाटव भाजपा में लौट आए। वो अब भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। अंबाह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर तीन बार विधायक रहे बंशीलाल जाटव ने टिकट नहीं मिलने से खफा होकर भाजपा से बगावत कर दी और समाजवादी पार्टी का टिकट ले आए। बंशीलाल की बगावत ने भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव की मुश्किलें बढ़ा दी थी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर मुरैना भाजपा के शीर्ष नेता बंशीलाल को मनाने में जुट गए। मंगलवार-बुधवार की रात में नरेंद्र सिंह तोमर आखिर बंशीलाल को मनाने में कामयाब हुए और फिर भाजपा में ले आए। अंबाह में भाजपा की मुश्किलें अभी और भी है निर्दलीय प्रत्याशी अभिनव छारी भी भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगा रहे हैं। अब भाजपा अभिनव को भी मनाने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि बंशीलाल को चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मायावी कहा तो नरेंद्र सिंह तोमर ने वोट कटवा की उपाधि दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved