img-fluid

बीजिंग में लगे ‘तानाशाह गद्दार शी जिनपिंग को हटाओ’ के बैनर

October 14, 2022

वीजिंग। चीन में मौजूदा शी जिनपिंग सरकार (Xi Jinping Government) के खिलाफ असंतोष पनपने के संकेत मिलने लगे हैं, क्‍योंकि चीन (China) पांच साल में एक बार होने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की कांग्रेस की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना जा सकता है। इसी के विरोध में अब बगावत होने लगी है।

आपको बता दें कि बीजिंग में गुरूवार को दुकानों के बाहर अचानक कई ‘तानाशाह गद्दार शी जिनपिंग को हटाओ’ बैनर नजर आने लगे। उनमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पद से हटाने और कोरोना पाबंदियां खत्म करने जैसे कई नारे लिखे हुए थे। यह पहला मौका है जब जिनपिंग के खिलाफ ऐसे बैनर नजर आए हैं। यहां तक कि चीन की राजधानी बीजिंग की सड़कों पर इन बैनरों की कई तस्वीरें व वीडियो ट्विटर पर कल तेजी से वायरल हुए। ट्विटर चीन में ब्लॉक है। जिनपिंग के खिलाफ सोशल मीडिया में नाराजगी तब खुलकर सामने आई है, जब चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का 10 साल में दो बार होने वाला सम्मेलन शुरू होने वाला है।



इन बैनरों पर राष्ट्रपति जिनपिंग को पद से हटाने और कठोर कोरोना पाबंदियां खत्म करने की मांग की गई थी। सोशल मीडिया में वायरल ये बैनर बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में टंगे नजर आए थे। कुछ ही समय में स्थानीय प्रशासन ने उन्हें हटवा दिया, लेकिन तब तक इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में फैल चुकी थी।

हालांकि खबरें यह भी सामने आ रहीं हैं कि जिनपिंग का यह विरोध इसलिए अहम है, क्योंकि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आगामी 20 वें सम्मेलन में राष्ट्रपति के तौर पर उनके तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगाने जा रही है। बीजिंग में होने वाले इस सम्मेलन को लेकर चीन की सरकारी एजेंसियां व अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। इसलिए जैसे ही ये बैनर दिखे, उन्हें तत्काल हटा दिया गया।

Share:

मैनपुरी लोकसभा सीट का कौन होगा दावेदार ? अप्रैल तक होंगे उपचुनाव, जानिए क्या हैं समीकरण

Fri Oct 14 , 2022
इटावा । सपा संस्थापक के जाने के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) खाली हो गई है। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक छह माह बाद अप्रैल तक इस सीट पर उपचुनाव (by-election) होगा। सपा (SP) की टिकट पर सैफई परिवार से इस सीट के लिए दावेदार तय करना अखिलेश (Akhilesh) के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved