• img-fluid

    इंदौर की बस्तियों में टांगे बैनर, पानी नहीं तो वोट नहीं

  • April 06, 2021

    टंकी बनकर तैयार, पानी का सप्लाय नहीं, कई क्षेत्रों में टैंकर तो भेज रहे हैं, लोगों का कहना है कि पीने का पानी चाहिए
    विदुर नगर और आसपास की कई कॉलोनियों में जलसंकट
    इन्दौर। द्वारकापुरी (Vidur Nagar), विदुर नगर (Vidur Nagar), हवा बंगला (Hawa Bengal) और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में बस्तियों और कॉलोनियों में पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। विदुर नगर में नई पानी की टंकी बनकर तैयार है, मगर पानी सप्लाय शुरू नहीं हो पा रहा है। निगम द्वारा क्षेत्र में पानी के टैंकर तो भेजे जा रहे हैं, लेकिन रहवासियों का कहना है कि उन्हें पीने का पानी चाहिए। कई दिनों से पानी नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने द्वारकापुरी, विदुर नगर, प्रजापत नगर में बैनर लगा दिए हैं कि पानी नहीं तो वोट नहीं।


    नगर निगम (municipal Corporation) ने प्रोजेक्ट अमृत (Project Amrit) के तहत कई स्थानों पर पानी (water) की नई टंकियों (Tanks) का निर्माण तेजी से शुरू कराया था, लेकिन अब बचे काम पूरे करने के लिए महीनों लग रहे हैं। वहीं कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाय लाइन बिछाने के काम भी अधूरे पड़े हैं। निगम ने पिछले दिनों सप्लाय लाइन बिछाने वाली दो बड़ी फर्मों रामकी और एलएंडटी पर जुर्माना भी लगाया था, लेकिन उसके बावजूद सप्लाय लाइन बिछाने के काम में तेजी नहीं आई। इसी के चलते कई तैयार टंकियों से पानी सप्लाय शुरू नहीं हो पा रहा है। विदुर नगर की टंकी भी बनकर तैयार है, लेकिन पानी सप्लाय शुरू नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते द्वारकापुरी, प्रजापत नगर, सांईबाबा नगर, विदुर नगर, हवा बंगला (Hawa Bengal), श्रीराम नगर, गुरुशंकर नगर सहित सैकड़ों कालोनियों (colonies)  में पीने के पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। उक्त क्षेत्र में नगर निगम के टैंकरों से पानी सप्लाय तो किया जा रहा है, लेकिन रहवासियों का कहना है कि उन्हें पीने का पानी चाहिए और उसके लिए कई किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। कई लोग तो विदुर नगर पानी की टंकी के आसपास से पानी भरकर ला रहे हैं। पानी नहीं मिलने के विरोध में क्षेत्र के रहवासियों ने द्वारकापुरी रोड नंबर तीन से लेकर कई स्थानों पर पानी नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगा दिए हैं, वहीं विदुर नगर में भी रहवासियों ने इस प्रकार के बोर्ड लगाए हैं। रहवासियों का कहना है कि पानी के लिए वे अनेक स्तर पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके चलते बैनर (banners) टांगने का काम शुरू किया गया है।

    Share:

    दिल्‍ली में आज से Night curfew, रात 10 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित

    Tue Apr 6 , 2021
    नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के कारण फैल रहा संक्रमण बेकाबू हो गया है। इसे देखते हुए दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सख्‍ती दिखानी शुरू कर दी है। दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने देश की राजधानी में तत्‍काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved