• img-fluid

    बजट से पहले लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कामकाज

  • January 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे पहले बैंकों में लगातार चार दिन कामकाज नहीं (Banks not functioning for four consecutive days) होगा। ऐसा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल और शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहने की वजह से होगा। हालांकि, इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।


    बैंक कर्मचारियों की संगठन यूएफबीयू ने पहले से ही 30 और 31 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इसके अलावा महीने के चौथे शनिवार और रविवार को बैंक में अवकाश रहने की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से आम आदमी को परेशानी हो सकती है। वहीं, ग्राहकों को एटीएम में नगदी खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप पहले से अपना जरूरी काम निपटा लें।

    यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दावा किया है कि 30 और 31 जनवरी को आयोजित हड़ताल में देशभर के सभी बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे। आइए जानते हैं कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंग। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक 28 जनवरी को महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं, 29 जनवरी को रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 31 जनवरी को असम में बैंकों की छुट्टी रहेगी, जबकि 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वित्त मंत्री की मौजूदगी में हुई हलवा सेरेमनी, अधिकारियों को खिलाया हलवा

    Fri Jan 27 , 2023
    -हलवा सेरेमनी के साथ बजट की छपाई शुरू, 1 फरवरी को पेश होगा बजट नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में परंपरागत हलवा सेरेमनी (Traditional Halwa Ceremony) गुरुवार को मनाई गई। हलवा सेरेमनी का आयोजन पूरा होने के साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved