img-fluid

फरवरी में ग्यारह दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

January 28, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। साल 2024 का पहला महीना (first month of year 2024) जनवरी अब चार दिनों बाद समाप्त होने वाला है और तब फरवरी माह (month of february) की शुरुआत होगी। 2024 लीप वर्ष (2024 leap year) होने की वजह से इस बार फरवरी का महीना 29 दिनों का है। इस महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंकों में अवकाश (11 days bank holiday) रहने की वजह से कामकाज नहीं होगा।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार फरवरी, 2024 में बैंकों में अवकाश की भरमार रहने वाली है। फरवरी में त्योहारों एवं महत्वपूर्ण अवसरों के साथ शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में 11 दिन कामकाज नहीं होगा। हालांकि, छुट्टी वाले दिन बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करने सहित कई काम आप कर सकते हैं।

फरवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी सूची :-

04 फरवरी : महीने की पहली छुट्टी रविवार को सप्ताहिक अवकाश रहने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

10 फरवरी : महीने के दूसरे शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

11 फरवरी : महीने के दूसरे रविवार को सप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

14 फरवरी : बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा होने के कारण कुछ जगहों पर इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसकी वजह से अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

15 फरवरी : लुई नगई नी के चलते इंफाल में अवकाश की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

18 फरवरी : महीने का तीसरा रविवार को सप्ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगा।

19 फरवरी : छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।

20 फरवरी : स्टेट डे होने के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक में कामकाज नहीं होगा।

24 फरवरी : महीने के चौथे शनिवार होने के कारण देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।

25 फरवरी : महीने के चौथे रविवार को सप्ताहिक होने के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे।

26 फरवरी : नयोकुम की वजह से ईटानगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

उल्लेखनीय है कि इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा जारी रहती है। ऐसे में ग्राहकों का काम चलता रहता है, उन्हें बैंक शाखाएं बंद होने के बावजूद परेशानी नहीं होती है। ग्राहक छुट्टियों के दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से बैंकिंग से जुड़े अपने ज्यादातर काम निपटा सकते हैं।

Share:

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन नहीं रहे, मोहाली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस

Sun Jan 28 , 2024
चंडीगढ़ (Chandigarh)। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन (Former Union Minister Harmohan Dhawan) नहीं रहे। उन्होंने मोहाली के मैक्स अस्पताल (Max Hospital Mohali) में शनिवार रात अंतिम सांस ली। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन (Former Union Minister Harmohan Dhawan) काफी लंबे समय से बीमार (chronically ill) चल रहे थे और 83 वर्ष की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved