• img-fluid

    मार्च महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • February 25, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। फरवरी (February) अगले हफ्ते खत्म होने वाला है और मार्च महीने (March month) की शुरुआत होने वाली है। मार्च का महीना त्योहारों के लिहाज से बेहद अहम है। मार्च में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के साथ-साथ रंग-गुलाल का त्योहार होली भी है, जबकि गुड फ्राइडे (good Friday) भी इसी महीने में आता है। इन त्योहारों के कारण मार्च के 31 दिनों में से 14 दिन बैंकों में अवकाश (14 days bank holiday) रहने वाला है।


    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) की ओर से जारी छुट्टियों की सूची के मुताबिक इस साल मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाला है। इसमें पांच रविवार का साप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। जबकि अलग-अलग जगहों पर बैंकों में सात दिन कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 मार्च को होली के अवसर पर बैंक में अवकाश होगा। हालांकि, छुट्टी वाले दिन बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आप पैसे का लेन-देन कर सकते हैं।

    ऐसे में आइए जानते हैं कि देशभर में किस दिन, किस जगह और किस वजह से बैंकों में अवकाश रहने वाला है। :-

    -01 मार्च शुक्रवार को चापचार कुट की वजह से मिजोरम के आईजोल शहर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

    -3 मार्च, रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

    -8 मार्च, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

    -9 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेगा।

    -10 मार्च को रविवार की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

    -17 मार्च को रविवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

    -22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर पूरे बिहार के बैंकों में अवकाश रहेगा।

    -23 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

    -24 मार्च को रविवार को देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेगा।

    -25 मार्च को होली यानी दुल्हैंडी यानी रंग वाली होली के दिन देश के अधिकांश राज्यों में बैंकों का अवकाश।

    -26 मार्च को याओसैंग सेकंड-डे एवं होली के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा।

    -27 मार्च को होली के मौके पर बिहार के सभी बैंकों में अवकाश रहेग़ा।

    -29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।

    -31 मार्च को रविवार की वजह से देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

    Share:

    4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक

    Sun Feb 25 , 2024
    – मध्यप्रदेश की महिला और पुरूष हॉकी टीम फायनल में पहुंची भोपाल (Bhopal)। असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैण्ड एवं त्रिपुरा में 17 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (4G Khelo India University Games 2023) का आयोजन किया जा रहा है। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved