नई दिल्ली: साल 2022 का दूसरा महीना यानी फरवरी आने वाला है. इसी के साथ आरबीआई ने फरवरी (Bank Holidays in February) महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, आपको बता दें कि इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे मौकों पर देश भर में एक साथ छुट्टियां रहेंगी. लेकिन, फरवरी माह में देश में हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.
12 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
देश के अलग अलग राज्य में बैंकों में अलग-अलग दिन छुट्टियां (Bank Holidays) पड़ती हैं. इस बार फरवरी महीने में कुछ छुट्टियां/त्योहार देश भर में एक साथ ही पड़ रही है. वहीं, कई छुट्टियां ऐसी भी हैं जो किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में , अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो आप पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. वहीं, इस महीने यानी जनवरी के इस आखिरी हफ्ते में भी बुधवार यानी 26 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे.
देख लें छुट्टियों की लिस्ट
2 फरवरी: सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
5 फरवरी: सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
6 फरवरी: रविवार
12 फरवरी: माह का दूसरा शनिवार
13 फरवरी: रविवार
15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)
16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
20 फरवरी: रविवार
26 फरवरी: माह का चौथा शनिवार
27 फरवरी: रविवार
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved