• img-fluid

    31 मार्च को खुलेंगे बैंक, करेंगे सरकारी खातों के लेन-देन को पूरा

  • March 30, 2021

    मुंबई।  बैंक (Banks) सरकारी खातों (Government accounts) के सलाना लेन-देन (current financial year) को पूरा करने के लिये चालू वित्त वर्ष (current financial year) के अंतिम दिन 31 मार्च को विशेष समाशोधन व्यवस्था करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बैंकों के लिये सुचारू समाशोधन परिचालन ( Smooth clearing operations banks) को लेकर निर्देश जारी किया है और उन्हें अनिवार्य रूप से इसमें शामिल होने को कहा है। केंद्र और राज्य सरकारों के सालाना खाता बंदी से जुड़े लेन-देन के संदर्भ में (Annual account closure of central and state governments) 2020-21 के लिये विशेष उपाय किये गये हैं। आरबीआई (RBI) ने सभी सदस्य बैंकों से समाशोधन निपटान खातों में पर्याप्त राशि रखने को कहा है।


    केंद्रीय बैंक ने सदस्य बैंकों, शहरी और राज्य सहकारी बैंकों, भुगतान बैंकों, लघु वित्त बैंक के साथ एनपीसीआई नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को जारी एक अधिसूचना में कहा कि समाशोधन को लेकर आमतौर पर बुधवार को जो समयसीमा रहती है, वह 31 मार्च, 2020 को भी रहेगी।

    आरबीआई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिये 31 मार्च, 2021 तक सभी सरकारी लेन-देन को सुगम बनाने को लेकर, विशेष समाशोधन व्यवस्था का निर्णय किया गया है। यह व्यवस्था विशेष रूप से तीनों सीटीएस चेक ट्रन्केशन सिस्टम ग्रिड पर सरकारी चेक के लिये होगी। इस व्यवस्था के तहत तीन सीटीएस ग्रिड नयी दिल्ली, चेन्नई और मुंबई में प्रस्तुति समाशोधन शाम 5 बजे से 5.30 बजे और वापसी समाशोधन शाम 7 बजे से 7.30 बजे होगा।

    रिजर्व बैंक ने कहा, ”सभी बैंकों के लिये अनिवार्य है कि वे 31 मार्च, 202 को विशेष समाशोधन परिचालन में शामिल होंगे। संबंधित सीटीएस ग्रिड के अंतर्गत आने वाले सभी सदस्य बैंकों को विशेष समाशोधन समय में समाशोधन प्रसंस्करण ढांचागत सुविधा को खोले रखना होगा। साथ ही समाधान निपटान खाते में पर्याप्त राशि रखनी होगी ताकि विशेष समाशोधन के दौरान निपटान बाध्यताओं को पूरा किया जा सके।” सीटीएस व्यवस्था के तहत चेक को निपटान के लिये भौतिक रूप से प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं पड़ती।

    इसकी जगह समाशोधन गृह के जरिये भुगतान करने वाली शाखा को अन्य जरूरी आंकड़े के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से इसकी तस्वीर भेजी जाती है। इससे समय की बचत होती है और चेक के समाशोधन और संग्रहण में लगने वाला समय बचता है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि काउंटर के जरिये सरकार से संबंधित लेन-देन के लिये सभी बैंक अपनी मनोनीत शाखाओं को 31 मार्च, 2020 को सामान्य कार्य दिवस की तरह खोले रखेंगे। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर नेफ्ट और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट आरटीजीएस व्यवस्था के जरिये लेन-देन 31 मार्च, 2021 को 24 घंटे जारी रहेगा। केंद्र और राज्य सरकार के लेन-देन के बारे में आरबीआई को जानकारी देने के संदर्भ में जीएसटी/ई रसीद अपलोड करने समेत सूचना एक अप्रैल, 2021 को दोपहर 12.00 बजे तक दी जा सकेगी।

    Share:

    ‘बाहुबली’ Prabhas ने खरीदी 6 करोड़ की लेम्बोर्गिनी, ड्राइव करते वीडियो वायरल

    Tue Mar 30 , 2021
    हैदराबाद। साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के मेगास्टार ‘बाहुबली’(Megastar ‘Bahubali’) प्रभास (Prabhas)के चाहने वाले दुनिया भर में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी कारण उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती हैं। उनकी फिल्मों के दीवाने सिर्फ दक्षिण भारतीय दर्शक ही नहीं बल्कि उत्तर में भी उनका एक्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved