नई दिल्ली। इस हफ्ते के आखिरी दो दिन और अगले हफ्ते के शुरुआती दो दिन तक बैंकों (Banks) की छुट्टी रहेगी। इसलिए अगर कोई भी जरूरी काम हो तो उसे शुक्रवार को ही निपटा लें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
दरअसल, 13 मार्च को माह का दूसरा शनिवार है और 14 मार्च को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 15 और 16 मार्च को देश के सभी सरकारी और ग्रामीण बैंकों की हड़ताल है।
बैंक यूनियनों ने बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। यूनियनों ने सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल आहूत की है। इस साल बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था। केंद्र सरकार वर्ष 2019 में पहले ही एलआईसी में आईडीबीआई बैंक का अधिकांश हिस्सा बेच चुकी है। इसके साथ ही पिछले चार वर्षों में 14 सार्वजनिक बैंकों का विलय हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved