img-fluid

इस हफ्ते पांच दिन बंद रहेंगे Banks, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

November 09, 2021

– दूसरे पखवाड़े में भी बैंकों में रहेंगी 6 दिनों की छुट्टियां

नई दिल्ली। नवम्बर माह (month of November) की शुरुआत त्योहारों के साथ हुई है। इसलिए छुट्टियों की भी भरमार (plenty of holidays) है। महीने के पहले हफ्ते में बैंक (Banks) 6 दिन तक बंद रहे हैं। दूसरे हफ्ते में भी बैंक (Banks) 5 दिन (five days) बंद रहने वाले हैं। इसी तरह दूसरे पखवाड़े में 6 छुट्टियां रहने वाली हैं। यानी पूरे नवम्बर महीने में देशभर के अलग-अलग राज्यों में 17 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस सप्ताह 5 दिन की छुट्टियों में कुछ पूरे देश में और कुछ अलग-अलग राज्यों में रहेंगी।

छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय के साथ सोमवार को हो चुकी है। ऐसे में इस हफ्ते बैंक के कुछ काम निपटाने की यदि आपकी योजना है, तो आपको बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए। इस हफ्ते 5 दिन अलग-अलग राज्यों में बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट।


– 10 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

– 11 नवंबर को छठ पूजा के चलते पटना में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

– 12 नवंबर को वांगला उत्सव के मौके पर शिलांग में सभी बैंक बंद रहेंगे।

– 13 नवंबर को दूसरा शनिवार होने से देशभर में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

– 14 नवंबर को देशभर में बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी।

नवम्बर माह के दूसरे पखवाड़े में छुट्टियों की सूची
– 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला तथा श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

– 21 नवंबर को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) पर बैंक बंद रहेंगे।

– 22 नवंबर को कनकदास जयंती के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।

– 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम के मौके पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।

– 27 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

– 28 नवंबर को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: सभी किसानों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध होगा उर्वरक : सीएम शिवराज

Tue Nov 9 , 2021
-मुख्यमंत्री ने की रबी 2021-22 के लिए उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा, कहा- प्रदेश में पर्याप्त उपलब्धता भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में यूरिया, डी.ए.पी, एन.पी.के. और सिंगल सुपर फास्फेट (Urea, DAP, NPK and single super phosphate) की पर्याप्त उपलब्धता है। भारत सरकार द्वारा भी लगातार रैक भेजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved