img-fluid

Bank Holidays : जून महीने में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, बाहर निकलने से पहले चेक करें ये लिस्ट

June 01, 2021

नई दिल्ली। कोरोवायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) से देशभर में कोहराम है। हालांकि, अब नए मामले कम हुए हैं, लेकिन अब भी लोगों को कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। फिर भी अगर आपको कोई जरूरी काम है तो आप जान लें किस दिन आप ये काम कर सकते हैं। जून में बैंक (Bank Holiday in June) 9 दिन बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों की लिस्ट देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं।

राज्यों के हिसाब से तय होती हैं छु्ट्टियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जारी की जाती है। इसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां तय होती है। RBI की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार, साप्ताहिक छुट्टियां और हॉलिडे मिलाकर जून के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। जून माह में इस बार कोई बड़ा त्योहार नहीं है, इसलिए साप्ताहिक अवकाश के अलावा सिर्फ 3 स्थानीय त्योहार हैं, जिस दिन एकाध राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे।

  • 6 जून– रविवार
  • 12 जून– दूसरा शनिवार
  • 13 जून– रविवार
  • 15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 जून– रविवार
  • 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)
  • 26 जून- दूसरा शनिवार
  • 27 जून- रविवार
  • 30 जून– रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)

(नोट- छुट्टियों की लिस्ट RBI की बेवसाइट से ली गई है।)

Share:

इस दिन है शनि जयंती, भगवान शनिदेव की पूजा में कर लें ये काम,शनि दोषो से मिलेगी मुक्ति

Tue Jun 1 , 2021
शनिदेव (Shani Dev) को न्याय प्रिय देवता माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव सभी को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। अच्छे कर्म करने वालों को शनि देव की कृपा बनी रहती है। इसके विपरीत बुरे कर्म करने वालों को शनिदेव दंड देते हैं। शनि की कुदृष्टि के दौरान जातक को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved