नई दिल्ली। जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और अगस्त आने वाला है। बहुत सारे लोगों ने अगस्त के महीने में अपने कई बैंक काम करवाने की योजना भी बनाई होगी। ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है कि अगले महीने यानी अगस्त में बैंक कुछ राज्यों में करीब 15 दिन तक बंद रहेंगे। इसमें से 7 दिन तो साप्ताहिक छुट्टियां ही हैं और बाकी 8 दिन रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की गई छुट्टियां हैं।
तीन कैटेगरी की हैं छुट्टियां
रिजर्व बैंक ने छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा हुआ है। पहली है हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, दूसरी है रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और तीसरी है बैंक्स क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स। अगर आप भी अगले महीने अपने किसी काम से बैंक जाना चाहते हैं तो पहले जान लें कि किस दिन बैंक खुलेंगे और कब बंद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved