• img-fluid

    सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में 16 और 17 को बैंकों की हड़ताल

  • December 03, 2021

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण (privatization of public sector banks) के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) ने हड़ताल का आह्वान किया है। यूनियन के आह्वान पर 16 और 17 दिसंबर को बैंकों में दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस नौ सरकारी बैंकों के यूनियन का संयुक्त मंच है।

    यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक महेश मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि सरकार संसद के मौजूदा सत्र में बैंकिंग सुधार विधेयक पारित कराना चाहती है, जिससे निजीकरण का रास्ता साफ हो जाए। उन्होंने जारी एक बयान में बताया कि यूनाइटेड फोरम इस बिल का विरोध करने के लिए शुक्रवार, 3 दिसंबर से शुरू हो रहे आंदोलन के तहत धरना और प्रदर्शन करेगा तथा विधेयक के विरोध में 16 एवं 17 दिसंबर की दो दिन की देशव्यापी हड़ताल करेगा।

    मिश्रा ने बताया कि हम देश में कर्मचारी एवं जन समर्थित बैंकिंग नीतियों के साथ देश के आर्थिक विकास से जुड़ी नीतियों के समर्थक हैं लेकिन बैंकों के निजीकरण किए जाने के नहीं। इसीलिए बैंक कर्मचारियों का प्रस्तावित यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हड़ताल से संबंधित नोटिस यूनाइटेड फोरम की ओर से भारतीय बैंक संघ को पहले ही दिया जा चुका है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    फिर बढ़ा फासला, गौतम अडाणी से काफी आगे निकले मुकेश अंबानी

    Fri Dec 3 , 2021
    नई दिल्ली। भारत समेत एशिया के दो सबसे अमीर उद्योगपतियों (Asia’s two richest industrialists) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) और अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी (Adani Group chief Gautam Adani) की व्यक्तिगत संपत्ति का फासला एक बार फिर काफी अधिक हो गया है। एक सप्ताह पहले 25 नवंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved